Credit Cards

Business Idea: सिर्फ 50000 रुपये में शुरू करें LED बल्ब बनाने का बिजनेस, हर महीने होगी अंधाधुंध कमाई

Business Idea: LED बल्ब बिजनेस को बहुत कम पैसे लगाकर शुरू कर सकते हैं। कई संस्थान LED बल्ब बनाने की ट्रेनिंग भी मुहैया कराते हैं। LED बल्ब बनाने का काम बेहद आसान है। इसका प्लांट लगाने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती है। इसे घर बैठे शुरू करके मोटी कमाई कर सकते हैं। इन बल्बों की मांग दिनों दिन बढ़त जा रही है

अपडेटेड Mar 20, 2024 पर 7:03 AM
Story continues below Advertisement
Business Idea: LED Bulb बनाने का काम आसान है और इसमें बहुत जगह की भी जरूरत नहीं होती है।

Business Idea: देश में कई ऐसे बिजनेस हैं जिसमें बहुत कम रुपये निवेश करके अच्छी कमाई की जा सकती है। केंद्र में मोदी सरकार भी बिजनेस को बढ़ावा दे रही है। साथ ही सरकार स्टार्ट-अप कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए कई सारी योजनाएं लॉन्च कर चुकी हैं। जिसका फायदा उठाया जा सकता है। कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले उसकी डिमांड और मार्केट को देखना बेहद जरूरी होता है। आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस बता रहे हैं। जिसकी डिमांड गांव से लेकर शहर तक है। यह LED बल्ब बनाने का बिजनेस है। LED Bulb की डिमांड काफी बढ़ गई है।

इन बल्बों के आने के बाद रोशनी काफी हद तक बढ़ी है, जिसके साथ-साथ बिजली के बिलों पर भी लगाम लगी है। इस LED Bulb Business idea की वजह से कई लोगों को रोजगार भी मिला है, जिसकी ट्रेनिंग सरकार की तरफ से दी जाती है।

जानिए किसे कहते हैं LED बल्ब


यह बल्ब टिकाऊ होता है और लंबे समय तक चलता है। प्लास्टिक का होने की वजह से इसके टूटने का डर भी नहीं रहता। LED को लाइट एमिटिंग डायोड कहते है। जब इलेक्ट्रॉन अर्धचालक पदार्थ से होकर गुजरता है तो छोटे कणों को रोशनी मुहैया करता है, जिन्हें एलईडी (LED) कहा जाता है। यह सबसे ज्यादा रोशनी देता है। बता दें एक LED बल्ब की लाइफ आमतौर पर 50000 घंटे या उससे ज्यादा होती है, जबकि CFL बल्ब की 8000 घंटे तक ही होती है। खास बात ये है कि LED बल्ब को रिसाइकिल (recycled) किया जा सकता है। LED में CFL बल्बों की तरह पारा (mercury) नहीं होता है, लेकिन इसमें लेड (lead) और निकल (Nickel) जैसे घटक शामिल होते हैं।

LED बल्ब का बिजनेस कैसे करें शुरू?

LED बल्ब बिजनेस को आप बेहद मामूली निवेश से भी शुरू कर सकते हैं। कम निवेश में इसे सबसे अच्छा बिजनेस माना जाता है। मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज के तहत कई संस्थान LED बल्ब बनाने की ट्रेनिंग देते हैं। अब हर जगह स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत LED बल्ब बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके साथ ही जो कंपनियां LED बल्ब बनाती हैं वो भी ट्रेनिंग मुहैया कराती है। इनसे भी संपर्क किया जा सकता है।

LED बल्ब बनाने के लिए यहां से ले सकते हैं ट्रेनिंग

LED Bulb बनाने की ट्रेनिंग के दौरान आपको बेसिक आफ LED, Basic of PCB, LED Driver, Fitting-Testing, मैटेरियल की खरीद, मार्केटिंग, सरकारी सब्सिडी स्कीम के अलावा बहुत सारी चीज़ों के बारे में बताया जाएगा। अगर आप छोटे स्तर पर इसे शुरू करना चाहते हैं तो सिर्फ 50,000 रुपये में शुरू किया जा सकता है। इस काम के लिए आपको जरूर नहीं की कोई दुकान खोलनी है, इसे आप घर पर भी बड़े आराम से शुरू कर सकते हैं।

LED बल्ब के बिजनेस से कमाई

एक बल्ब को बनाने में करीब 50 रुपये तक की लागत आती है और बाजार में यह बड़ी आसानी से 100 रुपये में बिक जाता है। यानी एक बल्ब पर दोगुना मुनाफा है। अगर आप एक दिन में 100 बल्ब भी बनाते हैं तो 5000 रुपये की सीधी कमाई आपकी जेब में आएगी। ऐसे में 1.50 लाख रुपये तक हर महीने आसानी से कमाए जा सकते हैं।

Business Idea: केचुआ खाद से हो जाएंगे मालामाल, सिर्फ 50000 रुपये लगाकर ऐसे करें शुरू

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।