मल्टीमीडिया

Stocks to Buy: ये 12 शेयर दे सकते हैं 52% तक रिटर्न

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA की हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म लिस्ट में 12 ऐसे दमदार शेयर शामिल हैं, जो निवेशकों को 17% से लेकर 52% तक का रिटर्न दे सकते हैं। हाल ही में इस लिस्ट में अल्ट्राटेक सीमेंट को भी जोड़ा गया है। जबकि बंधन बैंक, डीमार्ट, इंडस टावर्स, एनएचपीसी और ओएनजीसी जैसे दिग्गज स्टॉक्स पहले से ही इस लिस्ट में मौजूद हैं। CLSA का कहना है कि ये कंपनियां मजबूत ग्रोथ और सेक्टर लीडरशिप की वजह से निवेशकों के लिए आने वाले महीनों में बेहतरीन मौका साबित हो सकती हैं। तो आइए जानतें हैं कि CLSA के इन 12 हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म शेयरों के बारे में-

आपका पैसा

कंपनी-स्टार्टअप्स न्यूज़

+ कंपनी-स्टार्टअप्स समाचार

ट्रेंडिंग न्यूज़

Travel Plan : साल के अंत में है छुट्टियों की प्लानिंग तो ऐसे करें बुकिंग, GST 2.0 से मिलेगा बड़ा फायदा

GST 2.0 : अगर जरूरी ना हो तो प्रीमियम एयर ट्रेवल से बचें। 22 सितंबर 2025 से, बिजनेस, प्रीमियम इकोनॉमी या फर्स्ट क्लास फ्लाइट टिकटों पर GST बढ़ कर 18 फीसदी हो जाएगा, जो पहले 12 फीसदी था। यानी बिजनेस टिकट जो पहले से ही मंहगा था वह और ज्यादा महंगा हो जाएगा

+ ट्रेंडिंग समाचार