जैसे-जैसे अब त्योहारों का सीजन नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे वाहन निर्माता कंपनियां एक से एक गाड़ियां लॉन्च करने में लगी हैं। इसी कड़ी में जापान की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki ने 2025 Kawasaki KLX 230 को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी की तरफ से इस बाइक को 1.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। अब आइए जानते हैं इसके फीचर और इंजन के बारे में डिटेल में।
2025 Kawasaki KLX 230 दो कलर में उपलब्ध
KLX 230 भारतीय बाजार में Kawasaki की पहली डुअल-स्पोर्ट पेशकश है। इस मोटरसाइकिल में एक सिंपल डिजाइन है जिसमें एक बड़ा खुला फ्रेम, पतले बॉडी पैनल और एक सिंगल-पीस सीट है। यह बाइक दो कलर ऑप्शन लाइम ग्रीन और बैटल ग्रे में उपलब्ध है।
2025 Kawasaki KLX 230 के फीचर
फीचर्स की बात करें तो, KLX 230 में एक एलईडी हेडलैंप और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला एक साधारण एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। यह कंसोल ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज और एक डिजिटल घड़ी सहित दैनिक रीडिंग देता है।
पावर और इंजन
पावरट्रेन की बात करें तो, KLX 230 में 233 सीसी का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 8,000 आरपीएम पर 18.73 बीएचपी और 6,000 rpm पर 19 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
क्या है खासियत?
कंफर्ट को देखते हुए Kawasaki की तरफ से इस बाइक को पूरी तरह से एडजस्टेबल बनाया गया है। KLX 230 को सस्पेंशन, बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस, ज्यादा सस्पेंशन ट्रैवल, ऑफ रोडिंग टायर्स के साथ स्पोक व्हील्स जैसी खासियतों के साथ लॉन्च किया गया है।
सड़क पर नहीं चल पाएगी बाइक
KLX 230 को भारत में सड़कों पर नहीं चलाया जा सकता। इसका कारण यह है कि इस बाइक को ऑफ रोडिंग पसंद करने वालों के लिए खासतौर पर लॉन्च किया गया है। इस बाइक में ओआरवीएम, हेडलाइट, इंडीकेटर, ग्रैब रेल जैसे कई ऐसे पार्ट्स नहीं हैं, जो सड़कों पर चलने वाले बाइकों के लिए जरूरी होते हैं।
कीमत में कितनी कटौती की
Kawasaki की ओर से पहले इस बाइक को 3.3 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाना था। लेकिन 2025 Kawasaki KLX 230 के लॉन्च के बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये रखी गई है।
किनसे है मुकाबला
2025 Kawasaki KLX 230 बाइक का सीधा मुकाबला हीरो मोटोकॉर्प की Xpulse 200 4 Pro बाइक से होगा।