Toyota Fortuner की छुट्टी करने आ रही Kia Sorento, जानें कब होगी लॉन्च

2026 Kia Sorento: भारतीय मार्केट में कार कंपनियों की तरफ से SUV सेगमेंट में कई गाड़िया ऑफर की जाती हैं। खासकर फुल साइज SUV सेगमेंट में। जिस वजह से इनकी डिमांड ज्यादा रहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब Kia भी इस सेगमेंट में Kia Sorento को पेश कर सकती है।

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 4:08 PM
Story continues below Advertisement
Toyota Fortuner की छुट्टी करने आ रही Kia Sorento, जानें कब होगी लॉन्च

2026 Kia Sorento: भारतीय मार्केट में कार कंपनियों की तरफ से SUV सेगमेंट में कई गाड़िया ऑफर की जाती हैं। खासकर फुल साइज SUV सेगमेंट में। जिस वजह से इनकी डिमांड ज्यादा रहती है, और शायद इसलिए Toyota Fortuner और MG Gloster जैसी SUV को ज्यादा पसंद किया जाता है। अब ऐसे में Kia भी इस सेगमेंट में नई Kia Sorento को पेश कर सकती है।

बता दें कि नई Kia Sorento 3-रो SUV को पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद किया गया है। यह दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर के पहले हाइब्रिड मॉडलों में से एक होगी और इसके अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है। अब चलिए जानते हैं की इस SUV के बारे में क्या जानकारी सामने आई है।

भारत में आ सकती है Kia Sorento


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Kia Sorento को लॉन्‍च से पहले भारत में टेस्‍ट किया जा रहा है। हालांकि, इस पर निर्माता की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

क्‍या मिली जानकारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस SUV में 19-इंच अलॉय व्हील्स, वर्टिकल LED लाइट्स, तीन-रो सीटिंग, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रूफ रेल, शार्क-फिन एंटीना और रोटरी डायल सेलेक्टर जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

कितना दमदार इंजन

निर्माता ने फिलहाल इस SUV के इंजन को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो करीब 191 हॉर्सपावर पैदा करेगा। वहीं, एक अधिक पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलने की संभावना है, जो लगभग 281 हॉर्सपावर देने में सक्षम होगा। इसके साथ ही किआ इसमें हाइब्रिड तकनीक भी शामिल कर सकती है, जिससे यह कंपनी की पहली हाइब्रिड SUV बन जाएगी।

कब होगी लॉन्‍च

Kia इस SUV को साल 2026 में मध्य तक लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

कीमत और मुकाबला

भारत में 2026 Kia Sorento को 40 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये एक्‍स शोरूम कीमत के बीच लॉन्‍च किया जा सकता है। भारतीय मार्केट में इस SUV को फुल साइज SUV सेगमेंट में लॉन्‍च किया जाएगा। इसका सीधा मुकाबला Toyota Fortuner, MG Gloster, Skoda Kodiaq जैसी SUV के साथ होगा।

यह भी पढ़ें: एलॉन मस्क की टेस्ला गुरुग्राम में खोलने जा रही भारत का पहला 'Tesla Centre', जानिए जुलाई में लॉन्च होने के बाद कितनी बिकी Model Y? 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।