Credit Cards

Hyundai Venue 2026: 2026 Hyundai Venue का पहला लुक हुआ आउट, सब-4 मीटर SUV में बोल्ड और प्रीमियम डिजाइन का धमाका

Hyundai Venue 2026: Hyundai Motor India ने 2026 की नई हुंडई वेन्यू का पहला ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया है, जो इसके बोल्ड डिजाइन और शार्प LED लाइटिंग के साथ सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में धमाकेदार वापसी का संकेत देता है। यह नेक्स्ट-जेनरेशन वेन्यू 4 नवंबर, 2025 को भारत में लॉन्च हो सकती है।

अपडेटेड Oct 24, 2025 पर 5:08 PM
Story continues below Advertisement
2026 Hyundai Venue का पहला लुक हुआ आउट, सब-4 मीटर SUV में बोल्ड और प्रीमियम डिजाइन का धमाका

Hyundai Venue 2026: Hyundai Motor India ने 2026 की नई हुंडई वेन्यू का पहला ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया है, जो इसके बोल्ड डिजाइन और शार्प LED लाइटिंग के साथ सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में धमाकेदार वापसी का संकेत देता है। यह नेक्स्ट-जेनरेशन वेन्यू 4 नवंबर, 2025 को भारत में लॉन्च हो सकती है और लॉन्च के तुरंत बाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी उतारी जाएगी। यह नेक्स्ट जनरेशन की वेन्यू का ग्लोबल डेब्यू है, जिसका प्रोडक्शन भारत में किया जाएगा।

टीजर में आप देख सकते हैं कि नई वेन्यू का लुक अब और भी मजबूत और डायरेक्ट दिखाई देता है। इसके नए फ्रंट लुक को शानदार बनाने के लिए इसमें नया आयातकार ग्रिल, C-शेप LED DRLs, वर्टिकली स्टैक्ड हेडलैंप और पूरी चौड़ाई में फैला LED लाइट बार दिया गया है। निचले बम्पर में SUV जैसा बुल-बार-स्टाइल डिजाइन इसे और भी दमदार लुक देता है।

स्टाइलिश है साइड लुक


साइड प्रोफाइल पर क्रेटा जैसी फ्लैट डोर पैनल, बोल्ड व्हील आर्च और नया C-पिलर डिजाइन नजर आता है। नए एलॉय व्हील्स और रियर में स्लीक सिल्वर इंसर्ट इसके मॉडर्न और मस्कुलर लुक को और उभारते हैं। कनेक्टेड LED टेल लाइट्स और आकर्षक टेलगेट के कारण पीछे का हिस्सा पहले से ज्यादा साफ-सुथरा और स्टाइलिश लगता है। कुल मिलाकर, 2026 वेन्यू अब और बड़ी और प्रीमियम दिखती है, जो कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में हुंडई की डिजाइन पहचान को नया रूप देती है।

नए इंटीरियर फीचर्स

इंटीरियर की बात करें तो 2026 वेन्यू के केबिन में नई क्रेटा और अल्काजार की तरह इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए दो 12.3-इंच कर्ल्ड स्क्रीन मिलेगी। डैशबोर्ड में टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल, नए डिजाइन वाले एसी वेंट और नया फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील होगा। प्रीमियम फीचर्स में 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और टॉप वैरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ शामिल होने की उम्मीद है।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर की बात करें तो नई वेन्यू में लेवल-2 ADAS, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट टक्कर की चेतावनी, फ्रंट पार्किंग सेंसर और एक 360 डिग्री कैमरा शामिल हो सकता है।

इंजन और पावर

मैकेनिकल तौर पर नई वेन्यू अपने मौजूदा इंजन ऑप्शंस—1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल को बरकरार रखेगी। वहीं, अनुमान है कि हुंडई डीजल वर्जन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पेश कर सकती है, जिसका ग्राहक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स विकल्प जारी रहेंगे। पावर आउटपुट में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। यानी 1.2L पेट्रोल 83 PS, 1.0L टर्बो पेट्रोल 120 PS और 1.5L डीजल 116 PS पावर देगा।

यह भी पढ़ें: Skoda Kushaq: जानिए Skoda Kushaq बेस मॉडल की कीमत और वेरिएंट्स की पूरी डिटेल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।