Royal Enfield: अगर आप बाइक के शौकिन हैं खासकर रॉयल एनफील्ड के, तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, केंद्र सरकार ने जब से जीएसटी दरों में बदलाव किया है, तभी से टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर गाड़ियों की कीमतों में जबरदस्त कटौती देखने को मिली है। ऐसे में अब रॉयल एनफील्ड की ओर से भी अपनी मोटरसाइकिल की कीमतों में कमी करने की घोषणा की गई है। अब आइए डिटेल में जानते हैं निर्माता की ओर से किस सेगमेंट की बाइक की कीमतों में कितना कटौती किया जाएगा।
Royal Enfield की ओर से घोषणा की गई है कि वह अपनी मोटरसाइकिल की कीमतों में कमी करेगी। निर्माता की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि वह किन मोटरसाइकिल की कीमतों को कब से कम करने वाली है।
रॉयल एनफील्ड की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि वह अपनी 350cc की सभी मोटरसाइकिलों की कीमत को कम करेगी। वहीं, इन सभी मोटरसाइकिलों की कीमतों में 22 हजार रुपये तक की कटौती की जाएगी। जिसके बाद इनको खरीदना ग्राहक के लिए काफी आसान हो जाएगा।
किन बाइक्स की कीमत होगी कम
जानकारी के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड की ओर से 350cc सेगमेंट में Hunter 350, Goan Classic 350, Classic 350, Bullet 350, Meteor 350 को ऑफर किया जाता है, और इन्हीं वेरिएंट की कीमतों में कमी की जाएगी।
Royal Enfield के CEO ने कही यह बात
Royal Enfield के CEO बी. गोविंदराजन ने कहा कि भारत सरकार के नए जीएसटी सुधार न केवल 350cc से कम की मोटरसाइकिलों को अधिक सुलभ बनाएगा, बल्कि पहली बार खरीदारों को भी उत्साहित करेगा। उन्होंने कहा, रॉयल एनफील्ड को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम मूल्य संशोधन का पूरा जीएसटी लाभ सीधे अपने उपभोक्ताओं को दे रहे हैं। हमारे उन्नत प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित 350cc सेगमेंट, विरासत, प्रदर्शन और विश्वसनीयता का सही संतुलन प्रदान करता रहा है और अब कम कीमतों के साथ यह और भी लोगों के लिए सवारी का मजा बढ़ाएगी।
गोविंदराजन ने कहा कि हमारा प्रयास हमेशा सवारों को एक बेहतरीन मोटरसाइकिलिंग एक्सपीरियंस प्रदान करना रहा है, और यह कदम हमें उस यात्रा में महत्वपूर्ण प्रगति करने में सक्षम बनाता है।