Credit Cards

Volkswagen Virtus के बेस वेरिएंट को लाएं घर, सिर्फ 2 लाख के Down Payment के बाद इतनी देनी होगी EMI, जानें पूरी डिटेल

Volkswagen Virtus: अगर आप Volkswagen Virtus के बेस वेरिएंट Comfortline को घर लाना चाहते हैं और आप यह सोच रहे हैं कि 2 लाख डाउन पेमेंट देने के बाद आपको मंथली कितनी EMI देनी होगी, तो हम आपको इस खबर में पूरी जानकारी देंगे।

अपडेटेड Oct 17, 2025 पर 3:30 PM
Story continues below Advertisement
Volkswagen Virtus के बेस वेरिएंट को लाएं घर, सिर्फ 2 लाख के डाउनपेमेंट के बाद इतनी देनी होगी EMI, जानें पूरी डिटेल

Volkswagen Virtus: अगर आप मिड साइज सेडान खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी Volkswagen की ओर से भारत में बिक्री के लिए Virtus को ऑफर किया जाता है। अगर आप भी इस मिड साइज सेडान को घर लाना चाहते हैं और आप यह सोच रहे हैं कि 2 लाख डाउन पेमेंट देने के बाद आपको मंथली कितनी EMI देनी होगी, तो आइए हम आपको इस खबर में पूरी जानकारी डिटेल में बताते हैं।

Volkswagen Virtus Price

Volkswagen की ओर से Virtus के बेस वेरिएंट के तौर पर Comfortline को ऑफर किया जाता है। कंपनी के इस मिड साइज सेडान की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.16 लाख रुपये है। अगर आप इसे दिल्ली में खरीदते हैं, तो एक्स-शोरूम प्राइस के अलावा रजिस्ट्रेशन शुल्क, इंश्योरेंस, और TCS चार्ज जैसे अतिरिक्त खर्च भी शामिल होंगे। इसमें लगभग 1.11 लाख रुपये का रजिस्ट्रेशन टैक्स, करीब 47,000 रुपये का इंश्योरेंस, और करीब 11,160 रुपये का TCS शुल्क देना पड़ता है। इन सब खर्चों को जोड़ने के बाद, Volkswagen Virtus Comfortline की ऑन-रोड कीमत दिल्ली में लगभग 12.85 रुपये लाख तक पहुंच जाती है।


दो लाख रुपये Down Payment के बाद कितनी EMI

अगर आप Volkswagen Virtus के बेस वेरिएंट Comfortline को EMI पर खरीदने की सोच रहे हो तो सबसे पहले आपको एक्स शोरूम कीमत पर बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। इसके अलावा, अगर आप 2 लाख रुपये का डाउनपेमेंट देते हैं तो आपको 11.16 लाख रुपये का बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। अगर आपको बैंक की तरफ से सात साल के लिए 9 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है, तो हर महीने आपको सिर्फ 17469 रुपये की EMI देनी होगी।

कितनी महंगी पड़ेगी Car

अगर आप 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट देने के बाद बैंक से 9 फीसदी की दर से 7 साल के लिए 10.85 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको हर महीने 17469 रुपये की EMI देनी होगी। इस हिसाब से आपको Volkswagen Virtus Comfortline के लिए करीब ₹3.81 लाख बतौर ब्याज देना होगा। ऐसे में, एक्स-शोरूम कीमत, ऑन-रोड खर्च और ब्याज मिलाकर आपके कार की कुल लागत लगभग ₹16.67 लाख हो जाएगी।

किनसे होता है मुकाबला

Volkswagen Virtus का सीधा मुकाबला Skoda Slavia, Hyundai Verna, Honda City जैसी कारों के साथ होता है।

यह भी पढ़ें: Ola Electric: ओला आज लॉन्च करेगा अपना पहला नॉन-व्हीकल प्रोडक्ट, भाविश अग्रवाल ने कहा- पावर अब होगी इंटेलिजेंट और पोर्टेबल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।