Royal Enfield Bullet 350 : आज के समय में Royal Enfield Bullet 350 का क्रेज युवाओं में कुछ ज्यादा ही देखने को मिलता है, जिस वजह से इस बाइक की डिमांड ज्यादा रहती है। अगर ऐसे में आप भी इस बाइक को खरिदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि कहां से खरीदने पर ये बाइक सस्ती मिल जाएगी। आइए आपको बताते है कि दिल्ली या नोएडा कहां से खरीदने पर बाइक सस्ती मिलेगी।
दिल्ली में Royal Enfield Bullet 350 की ऑन-रोड कीमत 1.74 लाख रुपये है। इसमें एक्स-शोरूम, आरटीओ और इंश्योरेंस चार्जेस जोड़ने पर इसकी ऑन-रोड कीमत 1 लाख 99 हजार रुपये हो जाती है। नोएडा की बात करें तो यहां Royal Enfield Bullet 350 की ऑन-रोड कीमत 2 लाख 5 हजार रुपये है यह कीमत बेस मॉडल के लिए है और इसमें एक्स-शोरूम कीमत, आरटीओ और इंश्योरेंस चार्जेस शामिल हैं।
फीचर्स की बात करें तो बुलेट 350 में 349cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है जो 6,100 rpm पर 20.2 bhp की पावर और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होता है। ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। वहीं सेफ्टी के लिए इसमें ABS सिस्टम दिया गया है। मिलिट्री वेरिएंट में सिंगल चैनल और ब्लैक गोल्ड वेरिएंट में डुअल चैनल ABS मिलता है। Bullet 350 4 कलर ऑप्शन मिलिट्री रेड, ब्लैक, स्टैंडर्ड मैरून और ब्लैक गोल्ड में शामिल हैं।
Bullet 350 कितना देती है माइलेज?
रॉयल एनफील्ड की ये दमदार बाइक 35 Kmpl तक का माइलेज देती है। इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे फुल टंकी में यह करीब 450 किलोमीटर तक चल सकती है। इसका रेट्रो लुक आज भी लोगों को पसंद आता है। बाइक में राउंड हेडलाइट, मेटल फ्यूल टैंक, चौड़े साइड पैनल और दमदार थंप साउंड जैसे क्लासिक फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे रॉयल फील देते हैं।