Credit Cards

Hero Splendor Plus price: GST कट का असर, Hero Splendor Plus की कीमत घटकर हुई 73,764 रुपये

Hero Splendor Plus price: जीएसटी 2.0 लागू होते ही वाहन निर्माता कंपनियां अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचा रही हैं। इन्ही में देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी शामिल है। कंपनी जीएसटी कटौती के बाद Hero Splendor Plus को सिर्फ 73,764 रुपये में सेल कर रही हैं।

अपडेटेड Oct 03, 2025 पर 5:10 PM
Story continues below Advertisement
Hero Splendor Plus price: GST कटा का असर, Hero Splendor Plus की कीमत घटकर हुई 73,764 रुपये

Hero Splendor Plus price: जब से केंद्र सरकार के द्वारा जीएसटी कटौती को लागू किया गया है, तभी से वाहन निर्माता कंपनियां अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचा रही हैं। इन्ही में देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी शामिल है। कंपनी ने जीएसटी कटौती के बाद अपनी सेल में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है। वहीं, HeroSplendor कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक बन गई है। इसके साथ ही Hero HF Delux और Passion की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चलिए अब सितंबर 2025 की सेल्स रिपोर्ट के बारे में जानते हैं।

जीएसटी कटौती के बाद Hero Splendor को 73,764 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 97.2cc इंजन लगा हुआ मिलता है, जो कि 7.91bhp की पावर देता है और i3S टेक्नोलॉजी से 70kmpl माइलेज मिलता है।

कितनी सस्ती मिल रही Hero Splendor Plus?


दिल्ली में Hero Splendor Plus 18% जीएसटी कट के बाद 73,764 रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिल रही है। पहले इस बाइक पर 28% का जीएसटी लगता था, जिससे इसकी कीमत 80,166 रुपये थी। यानी अब इस पॉपुलर बाइक पर 6,402 रुपये का सीधा फायदा मिल रहा है।

Hero Splendor Plus: डिजाइन

Hero Splendor Plus का डिजाइन हमेशा से ही सिंपल और क्लासिक रहा है, जिस वजह से इसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। नए मॉडल में बेहतर ग्राफिक्स और डुअल-टोन कलर ऑप्शंस मिलते हैं। जैसे- हेवी ग्रे विद ग्रीन, ब्लैक विद पर्पल और मैट शील्ड गोल्ड। इसकी कॉम्पैक्ट बॉडी और हल्का वजन इसे शहर और गांव, दोनों जगह आसानी से चलाने लायक बनाते हैं।

Hero Splendor Plus: इंजन और माइलेज

इंजन की बात करें तो Hero Splendor Plus में 97.2cc BS6 Phase-2 OBD2B कंप्लायंट एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 8.02Ps पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इसकी टॉप स्पीड करीब 87kmph है। इसमें सबसे बड़ी खास बात यह है कि ये बाइक 70-80kmpl का माइलेज देती है, जिससे यह अब भी भारत की सबसे फ्यूल-एफिशिएंट कम्यूटर बाइक बनी हुई है।

वहीं, बाइक राइडर्स के लिए Hero HF Deluxe भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसकी शुरुआती कीमत GST कट के बाद 60,738 रुपये है और इस पर 5,805 रुपये तक की छूट का फायदा मिलने वाला है।

125cc सेगमेंट में, Honda Shine 125 अपने भरोसेमंद इंजन और आरामदायक राइड के लिए जानी जाती है, जिसकी कीमत 85,590 रुपये से शुरू होती है और इस पर ग्राहकों को 7,443 रुपये तक की बचत मिल सकती है। वहीं, Honda SP 125 पर सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा, जिसकी शुरुआती कीमत 93,247 रुपये है और इस पर 8,447 रुपये तक की छूट दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: GST 2.0 car price cut: GST कट के बाद Mercedes, BMW और Range Rover अब लाखों रुपये सस्ती, जानें नई एक्स-शोरूम कीमतें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।