Credit Cards

Electric Vehicle Sales Increased: जुलाई में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल 93% बढ़ी, टाटा मोटर्स ने की सबसे ज्यादा सेल

Electric Vehicle Sales Increased: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) के अनुसार, पिछले साल जुलाई की तुलना में इस साल जुलाई में इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में चौंकाने वाली 93% की जबरदस्त उछाल दर्ज की गई है।

अपडेटेड Aug 11, 2025 पर 5:54 PM
Story continues below Advertisement
जुलाई में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल 93% बढ़ी

Electric Vehicle Sales Increased: जुलाई 2025 के रिटेल सेल्स आंकड़ों के मुताबिक, देश में  (EV) का दौर अब सिर्फ आने वाला नहीं, बल्कि आ चुका है। सड़क पर दौड़ते इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स की संख्या लगातार बढ़ रही है और उपभोक्ताओं का रुझान पेट्रोल-डीजल से हटकर तेजी से EV की ओर शिफ्ट हो रहा है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) के अनुसार, पिछले साल जुलाई की तुलना में इस साल जुलाई में इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में चौंकाने वाली 93% की जबरदस्त उछाल दर्ज की गई है। ये आंकड़े न सिर्फ ऑटो इंडस्ट्री बल्कि ग्रीन मोबिलिटी के भविष्य के लिए भी एक बड़ा संकेत दे रहे हैं।

सबसे अधिक सेल टाटा मोटर्स ने की 

FADA के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में कुल 15,528 इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल रजिस्टर्ड हुए, जबकि पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 8,037 था। इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स ने बाजी मारी, जिसकी जुलाई में 6,047 यूनिट्स की बिक्री हुई। यह पिछले साल जुलाई के 5,100 यूनिट्स के मुकाबले 19% ज्यादा है।


इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री घटी

हालांकि पैसेंजर EV सेगमेंट ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया, लेकिन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में इस बार मामूली गिरावट देखने को मिली। जुलाई 2025 में इस श्रेणी की कुल बिक्री 1,02,973 यूनिट्स रही, जो पिछले साल जुलाई के 1,07,655 यूनिट्स की तुलना में करीब 4% कम है। इसके बावजूद, TVS मोटर कंपनी ने इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी और 22,256 यूनिट्स की बिक्री के साथ 13% की सालाना बढ़त दर्ज करने में कामयाबी पाई।

कमर्शियल सेगमेंट में दिखा जबरदस्त ग्रोथ

इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर मार्केट ने जुलाई 2025 में 9% की सालाना बढ़त दर्ज की, जहां कुल 69,146 यूनिट्स रजिस्टर्ड हुए। इस सेगमेंट में महिंद्रा ग्रुप ने बाजी मारी, जिसने 9,766 यूनिट्स की बिक्री के साथ पिछले साल के मुकाबले 40% की जोरदार छलांग लगाई।

इसी तरह, इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल कैटेगरी में भी 52% की सालाना बढ़त देखने को मिली, जुलाई में 1,244 यूनिट्स रजिस्टर्ड हुए। यहां भी टाटा मोटर्स ने अपना दबदबा बनाए रखा और 333 यूनिट्स की बिक्री के साथ सेगमेंट में टॉप पोजिशन हासिल की।

FADA के अध्यक्ष ने क्या कहा?

FADA के अध्यक्ष सीएस विग्नेश्वर ने कहा, यह तेजी बताती है कि भारत का EV ट्रांजिशन शुरुआती यूजर्स से आगे बढ़कर अब मेनस्ट्रीम कंज्यूमर और फ्लीट मार्केट में पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि लगातार पॉलिसी सपोर्ट, आसान फाइनेंसिंग और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विस्तार आने वाले त्योहारी सीजन और भविष्य में इस ग्रोथ को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगा।

यह भी पढ़ें : Nissan Magnite पर मिल रहा 80 हजार तक का डिस्काउंट, बेहतर माइलेज और दमदार फीचर्स से है लैस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।