अगर आप कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक वाले SUV की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, हाल ही में Nissan इंडिया ने अपनी सब 4-मीटर SUV Nissan Magnite का ऑल-ब्लैक कुरो एडिशन लॉन्च किया था। अब अगस्त 2025 में कंपनी इसके बाकी वेरिएंट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। इनमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट और खास फाइनेंसिंग स्कीम शामिल हैं। फिलहाल कुरो एडिशन पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा। बता दें की कुरो एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 8.31 लाख रुपये से 10.87 लाख रुपये तक है। अब आइए जानतें है ऑफर्स के बारे में अच्छे से।
इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। पहला, 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 71 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आता है, और इसके साथ CNG वेरिएंट का ऑप्शन भी उपलब्ध है। दूसरा ऑप्शन 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 99 bhp की पावर और 160 Nm का टॉर्क देता है।
अगर बात ऑफर्स की करें, तो निसान मैग्नाइट पर ग्राहकों को कैश और एक्सेसरीज पर 20,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर के तहत अगर आप Datsun या Nissan की पुरानी कार बदलते हैं तो 55,000 रुपये तक का बोनस मिलेगा। जबकि दूसरी ब्रांड की कार पर 35,000 रुपये तक का बोनस मिलेगा। दिल्ली-NCR के ग्राहकों के लिए एंड-ऑफ-लाइफ एक्सचेंज पर 51,000 रुपये तक का लाभ है। इसके अलावा, 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
वहीं, दक्षिण भारतीय राज्यों जैसे केरल में Acenta, N-Connecta, Tekna और Tekna Plus ट्रिम्स के लिए 6.99% की कम ब्याज दर पर फाइनेंस स्कीम दी जा रही है। वहीं, Visia और Visia Plus वेरिएंट (मैनुअल और AMT दोनों) और लोअर-स्पेक Acenta वेरिएंट पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट उपलब्ध है। टॉप वेरिएंट N-Connecta, Tekna और Tekna Plus पर सभी डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है।