Nissan Magnite पर मिल रहा 80 हजार तक का डिस्काउंट, बेहतर माइलेज और दमदार फीचर्स से है लैस

अगर आप कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक वाले SUV की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, हाल ही में Nissan इंडिया ने अपनी सब 4-मीटर SUV Nissan Magnite का ऑल-ब्लैक कुरो एडिशन लॉन्च किया था। अब अगस्त 2025 में कंपनी इसके बाकी वेरिएंट्स पर डिस्काउंट लेकर आई है।

अपडेटेड Aug 09, 2025 पर 4:25 PM
Story continues below Advertisement
Nissan Magnite पर मिल रहा 80 हजार तक का डिस्काउंट

अगर आप कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक वाले SUV की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, हाल ही में Nissan इंडिया ने अपनी सब 4-मीटर SUV Nissan Magnite का ऑल-ब्लैक कुरो एडिशन लॉन्च किया था। अब अगस्त 2025 में कंपनी इसके बाकी वेरिएंट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। इनमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट और खास फाइनेंसिंग स्कीम शामिल हैं। फिलहाल कुरो एडिशन पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा। बता दें की कुरो एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 8.31 लाख रुपये से 10.87 लाख रुपये तक है। अब आइए जानतें है ऑफर्स के बारे में अच्छे से।

Nissan Magnite के फीचर्स

  • निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन एन-कनेक्टा वेरिएंट पर बेस्ड है और इसमें 8-inch टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री और 6-स्पीकर आर्कमिस ट्यून्ड साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन मिररिंग, पावर्ड मिरर, HEPA एयर फिल्टर, LED हेडलैंप और LED DRLs जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर वाइपर और डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर दिए गए हैं।

पावर और इंजन


इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। पहला, 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 71 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आता है, और इसके साथ CNG वेरिएंट का ऑप्शन भी उपलब्ध है। दूसरा ऑप्शन 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 99 bhp की पावर और 160 Nm का टॉर्क देता है।

ऑफर्स और कीमत

अगर बात ऑफर्स की करें, तो निसान मैग्नाइट पर ग्राहकों को कैश और एक्सेसरीज पर 20,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर के तहत अगर आप Datsun या Nissan की पुरानी कार बदलते हैं तो 55,000 रुपये तक का बोनस मिलेगा। जबकि दूसरी ब्रांड की कार पर 35,000 रुपये तक का बोनस मिलेगा। दिल्ली-NCR के ग्राहकों के लिए एंड-ऑफ-लाइफ एक्सचेंज पर 51,000 रुपये तक का लाभ है। इसके अलावा, 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

वहीं, दक्षिण भारतीय राज्यों जैसे केरल में Acenta, N-Connecta, Tekna और Tekna Plus ट्रिम्स के लिए 6.99% की कम ब्याज दर पर फाइनेंस स्कीम दी जा रही है। वहीं, Visia और Visia Plus वेरिएंट (मैनुअल और AMT दोनों) और लोअर-स्पेक Acenta वेरिएंट पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट उपलब्ध है। टॉप वेरिएंट N-Connecta, Tekna और Tekna Plus पर सभी डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Maruti Nexa की कारों पर बंपर ऑफर, मिल रहा 1.5 लाख से ज्यादा का डिस्काउंट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।