Maruti Nexa की कारों पर बंपर ऑफर, मिल रहा 1.5 लाख से ज्यादा का डिस्काउंट

Maruti इस महीने अपनी प्रीमियम Nexa Cars पर जबरदस्त ऑफर्स दे रही है । कंपनी कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट का कॉम्बिनेशन ऑफर कर रही है, जिससे आपकी ड्रीम कार पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो जाएगी।

अपडेटेड Aug 08, 2025 पर 15:18
Story continues below Advertisement
अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो अगस्त 2025 आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। Maruti इस महीने अपनी प्रीमियम Nexa Cars पर जबरदस्त ऑफर्स दे रही है । कंपनी कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट का कॉम्बिनेशन ऑफर कर रही है, जिससे आपकी ड्रीम कार पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो जाएगी। सबसे खास बात यह है कि Maruti Invicto, Maruti Fronx, Maruti Ignis और Maruti Baleno जैसी पॉपुलर मॉडलों पर इस बार स्पेशल एडिशन किट भी दी जा रही है जो आपके वाहन को और भी स्टाइलिश और यूनिक लुक देगा। अब आइए जानते किस कार पर कितनी छूट मिल रही है।

Maruti Ignis
मारुति इग्निस के ऑटोमेटिक वेरिएंट पर कुल 62,500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, और 2100 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट भी दी जा रही है। वहीं, इसके मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट पर 25,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है। Maruti Ignis को एक्स-शोरूम कीमत 5.85 लाख से 8.12 लाख रुपये के बीच ऑफर किया जाता है।

Maruti Baleno
मारुति बलेनो के बेस-स्पेक सिग्मा वेरिएंट पर कुल 87,500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही इसपर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 25,000 रुपये तक का स्क्रैपेज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। बात दें कि Maruti Baleno को एक्स-शोरूम कीमत 6.70 लाख से लेकर 9.92 लाख रुपये के बीच ऑफर किया जाता है।

Maruti Fronx
मारुति फ्रोंक्स पर इस अगस्त में कुल 75,000 रुपये तक का जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर इसके 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर लागू है। वहीं, 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड AMT वेरिएंट पर 24,000 रुपये और इसी इंजन के मैनुअल वेरिएंट पर 17,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है। CNG वेरिएंट खरीदने पर भी 15,000 रुपये तक की कैश डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। कीमत की बात करें तो Maruti Fronx की एक्स-शोरूम रेंज 7.54 लाख रुपये से 13.06 लाख रुपये तक है।

Maruti Grand Vitara
अगस्त में मारुति ग्रैंड विटारा पर पूरे 1.54 लाख रुपये तक का धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर लागू है। पुराने Zeta और Alpha पेट्रोल वेरिएंट पर 49,838 रुपये का स्पेशल एडिशन डोमिनियन किट, 25,000 रुपये की नकद छूट और एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज दिया जा रहा है। इसी वेरिएंट पर 60,000 रुपये तक का ऑप्शनल कैश बेनेफिट भी उपलब्ध है। इसके अलावा, 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 65,000 रुपये तक का स्क्रैपेज डिस्काउंट भी मिल रहा है। कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम रेंज 11.42 लाख से 20.68 लाख रुपये तक है।

Maruti XL6
मारुति XL6 के CNG वेरिएंट पर कुल 35,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। Maruti XL6 की एक्स-शोरूम कीमत 11.84 लाख से लेकर 14.99 लाख रुपये के बीच है।

Maruti Jimny
मारुति जिम्नी के Alpha वेरिएंट पर 70,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। हालांकि, Zeta वेरिएंट पर कोई डिस्काउंट नहीं है। इस ऑफ-रोड SUV के साथ कोई एक्सचेंज बोनस या स्क्रैपेज डिस्काउंट भी उपलब्ध नहीं है। जिम्नी की एक्स-शोरूम कीमत 12.76 लाख से 14.96 लाख रुपये के बीच है।

Maruti Invicto
मारुति इनविक्टो के टॉप-स्पेक अल्फा प्लस वेरिएंट पर कुल 1.40 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 1 लाख रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। Maruti Invicto की एक्स-शोरूम कीमत 25.51 लाख से लेकर 29.22 लाख रुपये तक है।