GST 2.0: Renault ने ग्राहकों को दिया सरप्राइज, Kwid, Triber, Kiger की कीमतों में की 96,000 रुपये तक की कटौती

GST 2.0: अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट इंडिया ने आज यानी 6 सितंबर, 2025 को ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने अपनी कारों की कीमतों में कटौती करने का ऐलान किया है।

अपडेटेड Sep 06, 2025 पर 4:59 PM
Story continues below Advertisement
GST 2.0: Renault ने ग्राहकों को दिया सरप्राइज, Kwid, Triber, Kiger की कीमतों में की 96,000 रुपये तक की कटौती

GST 2.0: अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, कार निर्माता कंपनी Renault इंडिया ने आज यानी 6 सितंबर, 2025 को ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने अपनी कारों की कीमतों में कटौती करने का ऐलान किया है, जिसके बाद से कुछ मॉडल पर कीमतें 96,395 रुपए तक कम हो जाएंगी। बता दें कि यह फैसला हाल ही में सरकार द्वारा GST दरों में की गई कटौती के बाद लिया गया। अब वहीं, इसका पूरा फायदा ग्राहकों को मिलेगा।

जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर, 2025 से लागू होंगी और गाड़ियों की नई कीमतें भी इसी दिन से लागू होंगी। खास बात यह है कि 22 सितंबर को नवरात्रि का पहला दिना है। हालांकि, कंपनी ने बताया कि देशभर की डीलरशिप्स पर इन नई कीमतों पर बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।

ग्राहकों को मिलेगा फायदा


रेनॉ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकटराम ममिल्लापल्ले ने कहा, सरकार की ओर से GST में की गई कटौती का पूरा फायदा अब सीधे ग्राहकों मिलेगा। इससे रेनॉ की कारें पहले से ज्यादा सस्ती और लोगों की पहुंच में आ जाएंगी। इसके साथ ही, त्योहारों के इस सीजन में टैक्स कटौती से कारों की बिक्री भी बढ़ने की उम्मीद है। दरअसल, इस हफ्ते GST काउंसिल ने टैक्स दरों में कमी की है। अब कुछ गाड़ियों और टू-व्हीलर्स पर केवल 5% और 18% जीएसटी लगाया जाएगा। इससे उनकी कीमतें घटेंगी और खरीदार उन्हें लेने के लिए और भी ज्यादा आकर्षित होंगे।

यहां पर Renault की पॉपुलर कारों की नई कीमतें (एक्स-शोरूम) GST 2.0 लागू होने के बाद सामने आई हैं। टैक्स दरों में कटौती का सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा, क्योंकि अब गाड़ियों की कीमतें पहले से कम हो गई हैं। आइए रिवाइज्ड प्राइस लिस्ट देखते हैं:

Renault Kwid

  • पुरानी कीमत: 4.70 लाख रुपये – 6.45 लाख रुपये
  • नई कीमत: 4.15 लाख रुपये – 5.90 लाख रुपये
  • बचत: 55,095 रुपये तक

Renault Triber

  • पुरानी कीमत: 6.29 लाख रुपये – 9.16 लाख रुपये
  • नई कीमत: 5.49 लाख रुपये – 8.38 लाख रुपये
  • बचत: 80,195 रुपये तक

Renault Kiger

  • पुरानी कीमत: 6.29 लाख रुपये– 11.29 लाख रुपये
  • नई कीमत: 5.30 लाख रुपये– 10.29 लाख रुपये
  • बचत: 96,395 रुपये तक

टाटा मोटर्स ने भी की बड़ी घोषणा

टाटा मोटर्स ने भी अपने सवारी वाहनों की कीमतों में 65,000 रुपये से लेकर 1.45 लाख रुपये तक की कटौती का ऐलान किया है। ये नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी। रेनॉ और टाटा मोटर्स ने अपनी कीमतें नए GST रेट्स के हिसाब से तय की हैं। बता दें कि रेनॉ की यह घोषणा टाटा मोटर्स की घोषणा के एक दिन बाद आई है।

किन वाहनों पर कितना टैक्स लगेगा?

अब पेट्रोल, LPG और CNG से चलने वाली छोटी कारें, जिनका इंजन 1,200 CC से कम और लंबाई 4 मीटर (4,000 मिमी) से कम है और डीजल कारें जिनका इंजन 1,500 CC से कम है, उन पर 28% की जगह अब सिर्फ 18% GST लगेगा।

इलेक्ट्रिक वाहनों पर पुराना दर लागू होगा

इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर पहले की तरह ही 5% जीएसटी दर लगेगा, इसमें कोई चेंजेस नहीं होगा। वहीं, हाइड्रोजन फ्यूज सेल वाहनों (FCEV) पर अब टैक्स घटाकर 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। हालांकि, 350 CC तक की मोटरसाइकिलों पर भी अब 18% टैक्स लगेगा।

यह भी पढ़ें: GST कटौती के बाद कितना सस्ता हुए Hero HF Deluxe, जानें पूरा डिटले

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 06, 2025 4:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।