GST 2.0: GST 2.0 टैक्स सुधार के तहत 350cc तक के टू-व्हीलर पर लगने वाले जीएसटी स्लैब को 28% से घटाकर अब सिर्फ 18% कर दिया गया है। टैक्स स्लैब में यह नया बदलाव 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी हुआ है। इसका फायदा वाहन निर्माताओं ने पहले ही ग्राहक को देना शुरू कर दिया है। इसमें Royal Enfield भी शामिल हो गया है। Royal Enfield उन शुरुआती ब्रांड्स में से है, जिसने अपनी 350cc वाली बाइक्स की कीमतें घटाई हैं। Bullet 350 की कीमत अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से करीब 14,000 रुपये से 18,000 रुपये तक कम हो गई है। इसका मतलब खरीदारों को हर महीने कम किस्त चुकानी होगी और शोरूम में भी कम पैसे देने होंगे। हालांकि, ध्यान रहे कि यह कीमतें एक्स-शोरूम हैं, यानी ऑन-रोड प्राइस राज्य के टैक्स और RTO फीस के आधार पर अलग हो सकता है।