GST Rates 2025: हाल ही केंद्र सरकार ने GST कटौती का ऐलान किया था, जो 22 सितंबर से देश में लागू हो गया। इस कटौती से वाहनों की कीमतों में भारी कमी देखी गई, जिस वजह से देशभर के वाहन शोरूम में खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं, नवरात्री का पहला दिन होने से भी शोरूम में जबरदस्त रुझान देखा गया। हालत यह हो गई कि वाहन विनिर्माता कंपनी Maruti Suzuki और Hyundai Motor India ने पिछले कई वर्षों में एक दिन की बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया। मारुति सुजुकी इंडिया के तरफ से जानकारी दी गई है कि उसकी सेल सोमवार शाम को ही 25,000 यूनिट का आंकड़ा पार कर गई। इसी के साथ ही दिन का अंत होने तक यह आंकड़ा 30000 से अधिक पहुंचने अनुमान है।
मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (बिक्री एवं विपणन) पार्थो बनर्जी ने कहा कि कंपनी के डीलरशिप पर लगभग 80,000 ग्राहकों ने पूछताछ की। छोटे कार मॉडल की बुकिंग में 50% की वृद्धि देखी गई। जबकि कुछ मॉडल का स्टॉक खत्म होने की संभावना है।
Hyundai Motor India के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, पहले दिन ही लगभग 11,000 वाहनों की बिक्री हुई, जो पिछले 5 वर्षों में कंपनी का सबसे अच्छा बिक्री आंकड़ा है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के शुभारंभ और जीएसटी सुधारों की वजह से बाजार में सकारात्मक ऊर्जा दिखाई दी। छोटी कारों पर GST को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है।
बता दें कि GST में हुए बदलावों से पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड, CNG और LPG इंजन वाली 1200cc तक की कारों की कीमतों में 40,000 से 1.2 लाख रुपये तक की अनुमानित गिरावट आई है। वाहन वितरकों के राष्ट्रीय संगठन FADA के अध्यक्ष सी. एस. विग्नेश्वर ने कहा कि पिछले तीन-चार हफ्तों से ग्राहकों की पूछताछ में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी और नवरात्रि के पहले दिन बिक्री में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला।
वहीं, विग्नेश्वर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब कई ग्राहक कीमतों में कटौती के बाद बड़ी गाड़ियों को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने टैक्स स्लैब में हुए संशोधन पर कहा कि यह सुधार सिर्फ त्योहारी मौसम के लिए नहीं, बल्कि आने वाले वर्षों के लिए भी उद्योग जगत के लिए लाभकारी साबित होगा।
फाडा अध्यक्ष ने सरकार का आभार जताते हुए आगे कहा कि हम भी, अन्य उद्योगों की तरह, इन दरों को कम करने का अनुरोध करते रहे हैं। मुझे ऐसा लगता है कि यह उसी का नतीजा है। हालांकि, उन्होंने नवरात्री के पहले दिन कितने वाहनों की बिक्री हुई इसका अनुमान नहीं बताया।
हालांकि, पुराने वाहनों के कारोबार से जुड़े ऑनलाइन मंच Cars24 की तरफ से बताया गया कि नवरात्रि के पहले दिन दोपहर तक उसकी कार डिलिवरी में 400% की रिकॉर्डतोड़ वृद्धि दर्ज की गई। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सबसे अधिक बिक्री हुई जिसके बाद अहमदाबाद, बेंगलुरु, पुणे और मुंबई का स्थान रहा।
वाहन विनिर्माता कंपनियों के संगठन SIAM के महासचिव राजेश मेनन ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती से उपभोक्ताओं में उत्साह बढ़ेगा और भारतीय वाहन क्षेत्र को नई रफ्तार मिलेगी। इस बीच, होंडा कार्स इंडिया ने बताया कि विभिन्न मॉडलों की कीमतों में जीएसटी लाभ और रणनीतिक मूल्य निर्धारण को ध्यान में रखते हुए दिसंबर तक ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर रखा गया है।