Credit Cards

Honda CB350C Special Edition Launch: Honda CB350C स्पेशल एडिशन 2.02 लाख रुपये में लॉन्च, Rebel Red Metallic और Matt Dune Brown में उपलब्ध

Honda CB350C Special Edition Launch: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने 350cc लाइनअप में एक नया मॉडल, CB350C स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। 2.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) की कीमत वाली यह बाइक अब Honda BigWing आउटलेट्स पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है।

अपडेटेड Sep 26, 2025 पर 4:54 PM
Story continues below Advertisement
Honda CB350C स्पेशल एडिशन 2.02 लाख रुपये में लॉन्च, Rebel Red Metallic और Matt Dune Brown में उपलब्ध

Honda CB350C Special Edition Launch: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने 350cc लाइनअप में एक नया मॉडल, CB350C स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। 2.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) की कीमत वाली यह बाइक अब Honda BigWing आउटलेट्स पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है, और इसकी डिलीवरी अक्टूबर 2025 के पहले हफ्ते से शुरू होगी।

इस लॉन्च के साथ, होंडा ने अपनी CB350 को CB350C के रूप में रीब्रांड किया है। इस स्पेशल एडिशन में नया लोगो, नए टैंक ग्राफिक्स और एक स्पेशल एडिशन बैज दिया गया है। टैंक, फ्रंट और रियर फेंडर पर लगी स्ट्राइप्स इसे और भी प्रीमियम लुक देती हैं।

CB350C स्पेशल एडिशन के फीचर


इसमें क्लासिक फील देने के लिए, रियर ग्रैब रेल अब क्रोम फिनिश में आती है, जबकि सीट रंग के आधार पर ब्लैक या ब्राउन में उपलब्ध है। खरीदार दो कलर ऑप्शन Rebel Red Metallic और Matt Dune Brown में से किसी को भी चुन सकते हैं।

बाइक अपनी रेट्रो स्टाइलिंग के साथ-साथ होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) के साथ डिजिटल-एनालॉग क्लस्टर जैसे आधुनिक फीचर्स से लैस है। इसमें डुअल-चैनल ABS, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC), और एक असिस्ट व स्लिपर क्लच भी है।

पावर और इंजन

CB350C स्पेशल एडिशन में वही 348.36cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है। यह 20.8hp और 29.5Nm टॉर्क जनरेट करता है और 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।

नई Honda CB350C Special Edition उसी सेगमेंट में आती है, जिसमें Royal Enfield Classic 350, Jawa 42, और Yezdi Roadster जैसी मोटरसाइकिलें शामिल हैं। अपनी कीमत निर्धारण के साथ, होंडा ने इस बाइक को इन लोकप्रिय रेट्रो मोटरसाइकिलों के सीधे मुकाबले में रखा है।

यह भी पढ़ें: धनतेरस पर 80,000 रुपये से कम में खरीदें ये 6 बेहतरीन कम्यूटर बाइक, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।