Honda Elevate ADV Edition: भारत में लॉन्च हुआ Honda Elevate का ADV Edition, जानें कीमत और फीचर्स

Honda Elevate ADV Edition: अगर आप एक स्पोर्टी, प्रीमियम और एडवेंचर लुक वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Honda ने भारत में अपनी मिड साइज SUV Honda Elevate के ADV Edition को लॉन्‍च कर दिया है।

अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 5:14 PM
Story continues below Advertisement
भारत में लॉन्च हुआ Honda Elevate का ADV Edition, जानें कीमत और फीचर्स

Honda Elevate ADV Edition: अगर आप एक स्पोर्टी, प्रीमियम और एडवेंचर लुक वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Honda ने भारत में अपनी मिड साइज SUV Honda Elevate के ADV Edition को लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी की तरफ से इसमें दमदार इंजन, बेहतरीन फीचर्स क्वालिटी दी गई है। होंडा की ये मिड साइज SUV Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Harrier जैसे जबरदस्त SUV का मुकाबला करेगी। चलिए अब इसके फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में जानते हैं।

होंडा एलिवेट ADV एडिशन में क्या खास?

होंडा (Honda) ने इस नए एडिशन को आउटडोर और एडवेंचर-लवर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। SUV को एक एक्सक्लूसिव और बोल्ड लुक देने के लिए इसमें कई विजुअल अपग्रेड्स किए गए हैं।


एक्सटीरियर हाइलाइट्स

इस मिड साइज SUV में न्यू ग्लोसी ब्लैक अल्फा-बोल्ड प्लस (Glossy Black Alpha-Bold Plus) में ग्रिल, बोनट पर ऑरेंज एक्सेंट वाला डेकल, ब्लैक रूफ रेल्स एंड ब्लैक ORVMS, अपर ग्रिल मोल्डिंग, डोर मोल्डिंग, विंडो बेल्टलाइन मोल्डिंग, शार्क फिन एंटीना और हैंडल्स, फेंडर पर एडीवी लोगो और ब्लैक अलॉय व्हील्स मिलते हैं, जिनमें ऑरेंज हाइलाइट्स दिए गए हैं। इसमें ADV बैजिंग, ऑरेंज फॉग लैम्प गार्निश और रियर बंपर पर ऑरेंज स्किड प्लेट्स मिलती है, जो इसे एकदम एडवेंचर लुक देती है। कुल मिलाकर यह एडिशन पहले से कहीं ज्यादा स्पोर्टी और ऑफ-रोड तैयार नजर आता है।

इंटीरियर

इंटीरियर की बात करें तो इसमें फुल ऑल-ब्लैक केबिन मिलता है। जिसमें ऑरेंज स्टिचिंग दी गई है। इसमें सीट्स, AC नॉब्स और गियर कंसोल पर ऑरेंज एक्सेंट्स दिए गए हैं। सीट बेल्ट के मेटल पार्ट्स ऑरेंज कलर में हैं और केबिन का रूफ, पिलर्स व सन वाइजर ब्लैक टोन में हैं। साथ ही इसमें ADV-स्पेसिफिक इल्युमिनेटेड इंस्ट्रूमेंट पैनल भी जोड़ा गया है, जो इसे स्पोर्टी फील देता है।

कितना दमदार इंजन

निर्माता की ओर से इस SUV में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिससे इसे 121 PS की पावर और 145 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस SUV में छह स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन भी दिए गए हैं।

अधिकारियों ने क्या कहा?

होंडा कार इंडिया के मार्केटिंग और सेल्स के वाइस प्रेसिडेंट कुणाल बहल ने कहा, “होंडा एलीवेट को अपने बोल्ड लुक और शानदार परफॉर्मेंस की वजह से देशभर के ग्राहकों से बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। अब, एलीवेट ADV एडिशन को टॉप ट्रिम के रूप में पेश कर हमारा उद्देश्य ग्राहकों को उनकी पसंद के अनुसार और अधिक प्रीमियम विकल्प देना है।

इस नए मॉडल में पहले से भी ज्यादा बोल्ड और शार्प डिज़ाइन है, जो होंडा की भरोसेमंद क्वालिटी, परफॉर्मेंस और स्टाइल का शानदार संयोजन पेश करता है। यह SUV हर यात्रा को और अधिक आरामदायक और यादगार बनाने के लिए तैयार है। हम इस रोमांचक नए एडिशन के साथ और भी ज्यादा ग्राहकों को होंडा ड्राइविंग अनुभव से जोड़ने के लिए उत्साहित हैं।”

कितनी है कीमत?

कंपनी की तरफ से मिड साइज SUV को सिंगल और ड्यूअल पेंट ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 15.29 लाख रुपये से 16.66 लाख रुपये के बीच है।

किनसे है मुकाबला?

Honda Elevate के ADV Edition को मिड साइज SUV के तौर पर पेश किया गया है। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Harrier, Maruti Grand Vitara और Toyota Hyryder जैसी SUV के साथ है।

यह भी पढ़ें: Hyundai Venue 2025 का नया लुक हुआ रिवील, बुकिंग शुरू सिर्फ ₹25,000 में

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।