होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ने हाल ही में भारतीय बाजार में CBR1000RR-R Fireblade SP और रेबेल 500 को लॉन्च किया था। लेकिन अब इन मोटरसाइकिलों को जापानी ऑटोमेकर की आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया गया है। इससे पहले CB300R को भी ब्रांड की वेबसाइट से हटा दिया गया था।
फिलहाल अभी यह साफ नहीं है कि Honda ने CBR1000RR-R Fireblade SP और Rebel 500 को अपनी वेबसाइट से क्यों हटाया है। लेकिन एक वजह यह हो सकती है कि ये मोटरसाइकिलें भारतीय बाजार में सीमित संख्या में उपलब्ध थीं। यह तरीका अक्सर उन हाई-एंड बाइक्स के लिए अपनाया जाता है जिन्हें पूरी तरह से निर्मित इकाइयों (CBU) के रूप में आयात किया जाता है। ये बाइक्स बैचों में इंपोर्ट की जाती हैं और अगर सारी यूनिट्स बुक हो जाएं, तो स्टॉक खत्म होने की वजह से वेबसाइट से हटा दिया जाता है।
संभव है कि CBR1000RR-R Fireblade SP और Rebel 500 को इसलिए हटाया गया हो क्योंकि उपलब्ध स्टॉक बिक चुका है। अगर ऐसा ही रहा, तो नया स्टॉक आने पर ये बाइक्स फिर से उपलब्ध हो सकती हैं। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Honda CBR1000RR-R Fireblade SP: फीचर और इंजन
Honda CBR1000RR-R Fireblade SP एक ट्रैक-ब्रेडेड बाइक है, जिसमें 999cc, लिक्विड-कूल्ड इनलाइन-फोर इंजन लगा है, जो 215 hp और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ राइड-बाय-वायर थ्रॉटल भी है। इस मोटरसाइकिल को हल्के एल्युमीनियम डायमंड फ्रेम से बनाया गया है।
Honda Rebel 500: फीचर और इंजन
Honda Rebel 500 में 471cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, 8-वाल्व पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन लगा है। यह इंजन 45.60 hp और 43.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। मोटरसाइकिल के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में तरफ शोवा डुअल शॉक एब्जॉर्बर हैं। ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट और रियर की तरफ क्रमशः 296mm और 240mm डिस्क ब्रेक शामिल हैं, साथ ही डुअल-चैनल ABS भी स्टैंडर्ड दिया गया है।