Honda Shine: देश में जब से जीएसटी कटौती की गई है, तभी से बाइकों को खरीदना पहले से किफायती हो गया है। ऐसे में Honda Shine 100 की कीमतों में भी काफी कमी आई है। इसके अलावा, Shine 100 DX की कीमत में भी 6256 रुपये तक की गिरावट देखने को मिल रही है। चलिए जानते हैं कि Honda Shine बाइक किस शहर में कितनी सस्ती मिल रही है?
