Credit Cards

ड्राइविंग लाइसेंस पर फोटो और सिग्नेचर कैसे अपडेट करें? घर बैठे इन आसान स्टेप्स से करें आवेदन

DL Update: आमतौर पर लोगों के DL पर उनकी सालों पुरानी फोटो लगी होती है जिनमें वो पहचान में भी नहीं आते है। अब उन्हें आसानी से चेंज किया जा सकेगा

अपडेटेड Jun 08, 2025 पर 8:35 PM
Story continues below Advertisement
इसके लिए आपका आधार-लिंक्ड मोबाइल नंबर एक्टिव और अपडेटेड होना चाहिए

Driving Licence Update: अगर आपके ड्राइविंग लाइसेंस (DL) पर लगी फोटो पुरानी है या आप अपना सिग्नेचर बदलना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। परिवहन विभाग ने अब ड्राइविंग लाइसेंस पर फोटो और सिग्नेचर अपडेट करने की ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी है। आमतौर पर लोगों के DL पर उनकी सालों पुरानी फोटो लगी होती है जिनमें वो पहचान में भी नहीं आते है। अब उन्हें आसानी से चेंज किया जा सकेगा। बता दें कि यह अपडेट आइडेंटिटी वेरिफिकेशन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए किया गया है।

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान में रखनी होंगी:

1- आपका आधार-लिंक्ड मोबाइल नंबर एक्टिव और अपडेटेड होना चाहिए।

2- आपके पास अपना मौजूदा ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध होना चाहिए।

3- अपडेटेड डीएल पर वही फोटो दिखेगी जो आपके आधार कार्ड पर मौजूद है।

फोटो और सिग्नेचर चेंज के लिए ऐसे करें आवेदन?


ड्राइविंग लाइसेंस पर फोटो और हस्ताक्षर अपडेट करने की ये है प्रक्रिया:

1- सबसे पहले, परिवहन सेवा (Parivahan Sewa) वेबसाइट पर जाएं और 'ऑनलाइन सर्विसेज' (Online Services) पर क्लिक करें।

2- अब 'ड्राइविंग लाइसेंस सर्विसेज' (Driving Licence Services) चुनें।

3- इसके बाद, 'चेंज ऑफ फोटो एंड सिग्नेचर इन डीएल' (Change of Photo and Signature in DL) विकल्प चुनें।

4- अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा (captcha) दर्ज करें।

5- अपने लाइसेंस की जानकारी देखने के लिए 'डीएल डिटेल्स' (DL details) विकल्प चुनें।

6- अपना एरिया पिन कोड (PIN code) दर्ज करें; ARTO कार्यालय का विवरण अपने आप भर जाएगा। अपना आधार नंबर दर्ज करें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजे गए OTP का उपयोग करके सत्यापित (verify) करें।

7- नई फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें। साथ ही बदलाव के अनुरोध का कारण बताएं।

8- ऑनलाइन ₹400 का प्रोसेसिंग शुल्क भुगतान करें।

9- अपने आवेदन संख्या (application number), जन्म तिथि और कैप्चा कोड का उपयोग करके अपना आवेदन जमा करें।

10- सफल सबमिशन के बाद, एक रसीद (receipt) जेनरेट होगी।

आपको बता दें कि ये पूरी प्रक्रिया आधार-बेस्ड वेरीफिकेशन पर निर्भर करती है। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि प्रक्रिया शुरू करने से पहले वे अपने आधार और डीएल विवरण तैयार रखें। एक बार सबमिट होने के बाद, नया ड्राइविंग लाइसेंस सात दिनों के भीतर आवेदक के घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।