Get App

Hyundai Creta की ये SUV है लग्जरी, सेफ्टी और दमदार परफॉर्मेंस का अनोखा पैकेज, जानें कीमत

भारतीय बाजार में Hyundai Creta SX(O) वेरिएंट को सबसे ज्यादा Value For Money माना जाता है। इसमें एडवांस सेफ्टी, लग्जरी और टेक फीचर्स मिलते हैं। तीन दमदार इंजन ऑप्शन के साथ इसकी एक्स-शोरूम कीमत 17.46 रुपये लाख से शुरू होती है और यह Kia Seltos, Honda Elevate जैसी SUV को टक्कर देती है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastava
अपडेटेड Aug 20, 2025 पर 17:40
Hyundai Creta की ये SUV है लग्जरी, सेफ्टी और दमदार परफॉर्मेंस का अनोखा पैकेज, जानें कीमत

कौन सा वेरिएंट है Value For Money?
Hyundai Creta कई वेरिएंट्स में आती है, लेकिन इसमें SX(O) वेरिएंट को सबसे बेहतर और Value For Money ऑप्शन माना जाता है। इसमें मिलते हैं सेगमेंट के टॉप-क्लास फीचर्स, जो इसे एक प्रीमियम SUV बना देते हैं।

कैसे हैं फीचर्स?
SX(O) वेरिएंट में कंपनी की ओर से कई एडवांस्ड सेफ्टी और लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ABS, EBD, ESC, VSM, HAC, TPMS, रियर डिस्क ब्रेक, ISOFIX चाइल्ड एंकरेज, ESS, इमोबिलाइजर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। वहीं, कंफर्ट और प्रीमियम लुक के लिए पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, ड्यूल जोन एसी, एंबिएंट लाइट्स, टू-टोन इंटीरियर्स, 17 इंच अलॉय व्हील्स और एलईडी लाइट्स दिए गए हैं। टेक्नोलॉजी की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल और मल्टीपल ड्राइव मोड्स (ईको, नॉर्मल, स्पोर्ट्स, स्नो, मड और सैंड) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कितना दमदार इंजन?
हुंडई की ओर से क्रेटा के SXO वेरिएंट में तीन इंजन ऑप्शन दिए जाते हैं। जिसमें से 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से 115 PS की पावर और 143.8 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। दूसरे इंजन के ऑप्शन में 1.5 लीटर 116 PS की पावर और 250 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। तीसरे इंजन के ऑप्शन में 1.5 लीटर इंजन से 160 PS की पावर और 253 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

कितनी है कीमत?
Hyundai Creta SX(O) वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹17.46 लाख से शुरू होती है, जो इसे मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में एक प्रीमियम लेकिन वैल्यू फॉर मनी विकल्प बनाती है।

किनसे है मुकाबला?
मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में Creta का सीधा मुकाबला Kia Seltos, Honda Elevate, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, MG Hector, Mahindra Scorpio, Tata Harrier, Maruti Grand Vitara और Toyota Urban Cruiser Hyryder जैसी एसयूवी से है।

Ashwani Kumar Srivastava

Tags: #auto news

First Published: Aug 20, 2025 5:40 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें