एशिया कप 2025 में सुपर 4 का मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 21 सितंबर को खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने सलमान अली आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अक्सर मैच से पहले राष्ट्रगान के समय आंखें बंद कर लेते हैं। ओमान से जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे भारत-पाक मुकाबले को लेकर सवालों पर खुलकर जवाब दिया।