Credit Cards

Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली दमदार पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारत 413 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 47 ओवर में 369 रन पर ऑल आउट हो गया

अपडेटेड Sep 20, 2025 पर 10:32 PM
Story continues below Advertisement
स्मृति मंधाना ने 63 गेंदों पर 125 रन की शानदार पारी खेली

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबले आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को 43 रनों से मात दी है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इस मैच में स्मृति मंधाना ने 63 गेंदों पर 125 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी के साथ स्मृति ने कई अवार्ड अपने नाम किया। लेकिन स्मृति मंधाना का तेज शतक भी भारत को जीत नहीं दिला सका। स्मृति मंधाना के अलावा दीप्ति शर्मा (72) और हरमनप्रीत कौर (52) ने शानदार अर्धशतक लगाए। इसके साथ ही भारत महिला वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 300 से ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बन गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारत 413 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 47 ओवर में 369 रन पर ऑल आउट हो गया।

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर


बेथ मूनी ने सिर्फ 75 गेंदों पर 138 रनों की पारी खेली, जबकि जॉर्जिया वोल और एलिस पेरी ने भी अर्धशतक जड़कर टीम के स्कोर को मजबूत बनाया। बेथ मूनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 75 गेंदों में 138 रन (23 चौके, 1 छक्का) ठोककर अपना चौथा वनडे शतक पूरा किया और टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की। उन्होंने एलिस पेरी (70 गेंदों पर 68 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 106 रन जोड़े। वहीं ओपनर जॉर्जिया वोल ने 61 गेंदों में 81 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को बेहतरीन शुरुआत दी।

मंधाना का शतक

412 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी में मंधाना ने 63 गेंदों पर 125 रन (17 चौके, 5 छक्के) जड़े, लेकिन उनके आउट होते ही भारत की पारी बिखर गई और टीम 47 ओवर में 369 रन पर सिमट गई। दीप्ति शर्मा (58 गेंदों पर 72 रन) और स्नेह राणा ने आठवें विकेट के लिए 65 रन जोड़कर भारत की उम्मीदें बढ़ाईं, लेकिन राणा के आउट होते ही पूरी टीम बिखर गई।

बनाए ये रिकॉर्ड

इस मैच में स्मृति मंधाना ने सिर्फ 50 गेंदों पर शतक जमाकर करेन रोल्टन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2000-01 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 57 गेंदों में शतक बनाया था। हालांकि, सबसे तेज महिला वनडे शतक का रिकॉर्ड अब भी मेग लैनिंग के नाम है, जिन्होंने 2012-13 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 45 गेंदों में शतक ठोका था।

स्मृति ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना ने 50 गेंदों मे शतक लगाने के साथ विराट कोहली का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अब स्मृति मंधाना के नाम हो गया है। उन्होंने 20 सितंबर 2025 को दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 50 गेंदों में शतक बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के पास था, जिन्होंने 2013 में जयपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों पर शतक जड़ा था।

भारत संग मैच से पहले पाकिस्तान के लिए फिर आई बुरी खबर, रेफरी का नाम देख फिर करेगा बायकॉट का ड्रामा!

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।