Get App

11 करोड़ की ड्रेस...बनाने में लगा है 10 किलो सोना, जानें क्या है स्पेशल ड्रेस का खासियत

सऊदी अरब में एक अनोखी सोने की ड्रेस तैयार की गई है, जिसका वजन लगभग 10 किलो है। इस ड्रेस का नाम 'दुबई ड्रेस' रखा गया है। ये ड्रेस अपनी खासियत की वजह से गिनीज वर्ल्ड बुक में अपना रिकॉर्ड बना ली है। आइए जानते हैं क्या है इस ड्रेस की खासियत

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 27, 2025 पर 9:39 PM
11 करोड़ की ड्रेस...बनाने में लगा है 10 किलो सोना, जानें क्या है स्पेशल ड्रेस का खासियत
सऊदी अरब की मशहूर ज्वेलरी कंपनी अल रोमाइजान गोल्ड ने 21 कैरेट सोने की ड्रेस बनाई है

दुनिया में आपने कई ड्रेस देखी होगी, लेकिन क्या आपने कभी सोने से बनी ड्रेस देखी है? अगर आपने अब तक नहीं देखी है तो सऊदी अरब में एक अनोखी सोने की ड्रेस तैयार की गई है, जिसका वजन लगभग 10 किलो है। ये ड्रेस अपनी खासियत की वजह से दुनिया की सबसे भारी सोने की ड्रेस बन गई और सीधे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गई है। इस अनोखे ड्रेस का नाम 'दुबई ड्रेस' रखा गया है। इस ड्रेस की कीमत 11 करोड़ रुपये (4.6 मिलियन दिरहम) की बताई गई है।

सऊदी अरब की मशहूर ज्वेलरी कंपनी अल रोमाइजान गोल्ड ने 21 कैरेट सोने की ड्रेस बनाई है। इसका वजन 10 किलो से भी ज्यादा है। इस ड्रेस को अभी शारजाह वॉच एंड ज्वेलरी एक्सपो में डिसप्ले किया गया है। लोग दूर-दूर से इस अनोखे ड्रेस को देखने आ रहे हैं।

क्या है ड्रेस की खासियत

अल रोमाइजान गोल्ड के अनुसार, 'दुबई ड्रेस' की खासियत इसकी चार मुख्य चीजें हैं, इसमें 398 ग्राम का सोने का मुकुट, 8,810.60 ग्राम का हार, 134.1 ग्राम के झुमके और 738.5 ग्राम का 'heyar' में शामिल है। इस ड्रेस पर कलरफुल कीमती पत्थरों की सजावट और बारीक नक्काशी की गई है, जो इसे सिर्फ एक ड्रेस नहीं बल्कि सोने और रत्नों से बनी एक खूबसूरत आर्टवर्क बनाती है। ये डिजाइन अमीरात की सांस्कृतिक परंपरा और विरासत की झलक को दिखाती है। जो इसे काफी खूबसूरत लुक दिखाई दे रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें