Get App

M5 चिप के साथ आने वाला है नया iPad Pro, लीक में खुलासा

अगर आप Apple के अगले iPad Pro का इंतजार कर रहे हैं, तो शायद आपका इंतजार लगभग खत्म होने वाला है- कम से कम हालिया लीक तो यही इशारा कर रहे हैं। दरअसल, रशियन यूट्यूबर्स Wylsacom और Romancev768 ने अनबॉक्सिंग वीडियो शेयर किए हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 9:02 AM
M5 चिप के साथ आने वाला है नया iPad Pro, लीक में खुलासा
M5 चिप के साथ आने वाला है नया iPad Pro, लीक में खुलासा

अगर आप Apple के अगले iPad Pro का इंतजार कर रहे हैं, तो शायद आपका इंतजार लगभग खत्म होने वाला है- कम से कम हालिया लीक तो यही इशारा कर रहे हैं। दरअसल, रशियन यूट्यूबर्स Wylsacom और Romancev768 ने अनबॉक्सिंग वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वे दावा कर रहे हैं कि ये अनरिलीज्ड 13-इंच iPad Pro मॉडल हैं, जो Apple के नए M5 चिप से लैस हैं।

हालांकि, पहली नजर में ये टैबलेट मौजूदा M4 iPad Pro जैसे ही दिखते हैं, लेकिन इनके अंदर किए गए बदलाव सबसे बड़ा अंतर लाते हैं।

लीक हुए डिवाइस में 12GB RAM (M4 के 8GB से ज़्यादा), 45W चार्जर (पिछले 20W से दोगुना), और iPad के फिनिश से मेल खाता हुआ एक कलरफुल केबल भी है।

बाहर से डिवाइस का डिजाइन पहले जैसा ही है- स्लिम बॉडी, पतले बेजल्स और सिंगल रियर कैमरा। एक बदलाव सामने आया है कि इसमें शायद पोर्ट्रेट फ्रंट कैमरा हो सकता है, हालांकि, वीडियो में इसकी फंक्शनिंग स्पष्ट नहीं है। गौर करने वाली बात यह है कि पीछे से "iPad Pro" लिखा हुआ टेक्सट गायब है, सिर्फ Apple लोगो, एंटीना लाइन और कैमरा ही दिखाई देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें