अगर आप Apple के अगले iPad Pro का इंतजार कर रहे हैं, तो शायद आपका इंतजार लगभग खत्म होने वाला है- कम से कम हालिया लीक तो यही इशारा कर रहे हैं। दरअसल, रशियन यूट्यूबर्स Wylsacom और Romancev768 ने अनबॉक्सिंग वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वे दावा कर रहे हैं कि ये अनरिलीज्ड 13-इंच iPad Pro मॉडल हैं, जो Apple के नए M5 चिप से लैस हैं।