Emirates Airlines: अक्सर आपने देखा होगा कि यात्री फ्लाइट में मोबाइल या लैपटॉप चार्ज करने के लिए पावरबैंक ले जाते हैं। लेकिन अब नए नियम मुताबिक यात्री ऐसा बिल्कुल नहीं कर पाएंगे। जी हां, दरअसल, एयरलाइन कंपनी Emirates ने एक नया नियम लागू किया है। इसके तहत यात्री फ्लाइट में उड़ान के दौरान अब से पावर बैंक यूज नहीं कर पाएंगे। यह नियम आज यानी 2 अक्टूबर से लागू होगा। इस नए नियम के मुताबिक, पैसेंजर केबिन बैग में केवल 100W तक का एक पारवरबैंक रख पाएंगे। लेकिन, यह डिवाइस पूरी जर्नी के दौरान स्विच ऑफ रहेगा। इसके अलावा, पैसेंजर पूरी जर्नी के दौरान पावरबैंक से फोन या लैपटॉप चार्ज नहीं कर पाएंगे और न ही इन-सीट सॉकेट के जरिए पावर बैंक को चार्ज किया जा सकेगा।