Get App

'क्या लोगों के हक की बात करना गुनाह है?' NSA के तहत गिरफ्तार सोनम वांगचुक की पत्नी ने राष्ट्रपति, पीएम से की मार्मिक अपील

Sonam Wangchuk: हिमालियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स, लद्दाख (HIAL) की सह-संस्थापक और सीईओ आंगमो ने वांगचुक की हिरासत की स्थितियों और गिरफ्तारी के बाद से किसी तरह के कोई संपर्क न होने पर गंभीर चिंता व्यक्त की है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 9:46 AM
'क्या लोगों के हक की बात करना गुनाह है?' NSA के तहत गिरफ्तार सोनम वांगचुक की पत्नी ने राष्ट्रपति, पीएम से की मार्मिक अपील
आंगमो ने आरोप लगाया है कि उनपर, HIAL के छात्रों और कर्मचारियों पर निगरानी रखी जा रही है

Sonam Wangchuk Case: लद्दाख के प्रसिद्ध जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को बीते दिनों राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत हिरासत में ले लिया गया था। उसके बाद अब उनकी पत्नी गीतांजलि जे. आंगमो ने भारत की राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और अन्य शीर्ष अधिकारियों को एक भावनात्मक पत्र लिखा है। अपनी अपील में उन्होंने सीधे सवाल किया है कि क्या 'लोगों के हक की वकालत करना' कोई गुनाह है। आपको बता दें कि लद्दाख में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद 26 सितंबर को वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया गया था और बाद में उन्हें राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में भेज दिया गया।

सवालों के घेरे में हिरासत की प्रक्रिया

हिमालियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स, लद्दाख (HIAL) की सह-संस्थापक और सीईओ आंगमो ने वांगचुक की हिरासत की स्थितियों और गिरफ्तारी के बाद से किसी तरह के कोई संपर्क न होने पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि शुरू में कोई FIR दर्ज नहीं की गई थी। उन्हें केवल स्थानीय पुलिस के एक फोन कॉल और एक टेक्स्ट मैसेज से पता चला कि वांगचुक को हिरासत में लिया गया है और जोधपुर ले जाया गया है।

आंगमो ने लिखा, 'आज, यानी 1 अक्टूबर 2025 तक अधिकारी ने न तो मुझे फोन किया है और न ही मेरे पति से बात कराई है। मैं अपने पति की हालत से पूरी तरह अनजान हूं।' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनसे कानूनी अधिकारों की जानकारी देने का वादा भी पूरा नहीं किया गया, जिससे वह 'स्तब्ध' हैं। आंगमो ने खुलासा किया कि 15 दिन की भूख हड़ताल के कारण शारीरिक रूप से कमजोर होने के बावजूद, वांगचुक को उनके व्यक्तिगत सामान या जरूरी दवाइयां ले जाने की भी अनुमति नहीं दी गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें