Sonam Wangchuk Case: लद्दाख के प्रसिद्ध जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को बीते दिनों राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत हिरासत में ले लिया गया था। उसके बाद अब उनकी पत्नी गीतांजलि जे. आंगमो ने भारत की राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और अन्य शीर्ष अधिकारियों को एक भावनात्मक पत्र लिखा है। अपनी अपील में उन्होंने सीधे सवाल किया है कि क्या 'लोगों के हक की वकालत करना' कोई गुनाह है। आपको बता दें कि लद्दाख में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद 26 सितंबर को वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया गया था और बाद में उन्हें राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में भेज दिया गया।