मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी टीचर और उसकी पत्नी ने अपने ही तीन दिन के मासूम बेटे को जंगल में पत्थर के नीचे दबाकर मरने के लिए छोड़ दिया। वजह ये थी कि बच्चा उनकी चौथी संतान था और पिता को डर था कि ज्यादा बच्चे होने पर उनकी सरकारी नौकरी चली जाएगी। यह दर्दनाक घटना 23 सितंबर की सुबह हुई। पत्नी ने घर पर ही बच्चे को जन्म दिया और कुछ घंटों बाद पति-पत्नी मिलकर उसे नंदनवाड़ी जंगल में ले गए। वहां नवजात को पत्थर के नीचे दबाकर छोड़ दिया गया।
