Ceigall India Shares: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी सीगल इंडिया लिमिटेड (Ceigall India Ltd) ने बताया कि उसे स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से 190 मेगावाट (AC) क्षमता वाले सोलर फोटोवोल्टाइक पावर प्रोजेक्ट विकसित करने का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री सौर कृषी वाहिनी योजना (MSKVY) 2.0 के तहत लगाए जाएंगे। कंपनी को मिले इस प्रोजेक्ट की EPC लागत ₹712.16 करोड़ (जीएसटी सहित) आंकी गई है। इस खबर के चलते सोमवार 6 अक्टूबर को सीगल इंडिया के शेयर फोकस में बने रह सकते हैं