आज के जमाने में म्यूचुअल फंड में निवेश करना निवेशकों के लिए बेहद लोकप्रिय विकल्प बन चुका है। मगर निवेश शुरू करने से पहले सबसे जरूरी होता है कि आपका KYC (Know Your Customer) वैरिफाइड हो ताकि आप आसानी से अपने म्यूचुअल फंड में निवेश या लेनदेन कर सकें। अगर KYC स्टेटस सही न हो तो निवेश प्रक्रिया में दिक्कतें आ सकती हैं। इसलिए यह जानना जरूरी है कि अपने म्यूचुअल फंड का KYC स्टेटस कैसे चेक करें और यदि जरूरत हो तो इसे कैसे अपडेट करें।