Get App

KYC Linked To Mutual Funds: ऐसे चेक करें म्यूचुअल फंड का KYC स्टेटस और ये रहा उसे अपडेट करने का आसान तरीका, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप डिटेल

Mutual Funds में निवेश के लिए KYC अपडेट और सही होना आवश्यक है, जिसे AMC या RTA की वेबसाइट पर PAN नंबर डालकर आसानी से चेक किया जा सकता है। KYC वैलिडेटेड न होने पर निवेश प्रक्रिया में अड़चने आ सकती हैं, इसलिए समय-समय पर इसे अपडेट करना जरूरी है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 11:17 PM
KYC Linked To Mutual Funds: ऐसे चेक करें म्यूचुअल फंड का KYC स्टेटस और ये रहा उसे अपडेट करने का आसान तरीका, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप डिटेल

आज के जमाने में म्यूचुअल फंड में निवेश करना निवेशकों के लिए बेहद लोकप्रिय विकल्प बन चुका है। मगर निवेश शुरू करने से पहले सबसे जरूरी होता है कि आपका KYC (Know Your Customer) वैरिफाइड हो ताकि आप आसानी से अपने म्यूचुअल फंड में निवेश या लेनदेन कर सकें। अगर KYC स्टेटस सही न हो तो निवेश प्रक्रिया में दिक्कतें आ सकती हैं। इसलिए यह जानना जरूरी है कि अपने म्यूचुअल फंड का KYC स्टेटस कैसे चेक करें और यदि जरूरत हो तो इसे कैसे अपडेट करें।

KYC स्टेटस कैसे चेक करें?

अपने म्यूचुअल फंड के KYC स्टेटस की जांच के लिए आप जिस AMC (Asset Management Company) या RTA (Registrar and Transfer Agent) के प्लेटफॉर्म पर निवेश करते हैं, वहां जाकर “Check KYC Status” लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना 10 अंकों का पैन नंबर डालें और कैप्चा पूरा करें। कुछ ही पल में आपकी KYC स्टेटस वैलिडेटेड, रजिस्टर्ड, होल्ड या रिजेक्ट में से किसी एक स्थिति में स्क्रीन पर दिख जाएगी।

KYC स्टेटस के विभिन्न स्तर

KYC वैलिडेटेड: इसका मतलब है आपका KYC पूरा और सही है। आप बिना किसी समस्या के नया निवेश कर सकते हैं या पुराने निवेश में लेन-देन कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें