उत्तर प्रदेश में लखनऊ से कानपुर के बीच बनने वाला नया एक्सप्रेसवे यातायात की समस्या का सधी समाधान लेकर आने वाला है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस एक्सप्रेसवे के लिए टोल दरों की घोषणा कर दी है, जिसमें सबसे बड़ी राहत यह है कि रोजाना इस मार्ग से सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए सालाना पास की सुविधा दी जाएगी, जिसकी कीमत केवल 3,000 रुपये होगी। इस पास से रोजाना केवल करीब 15 रुपये का टोल देना होगा, जो यात्रियों के लिए खर्च को किफायती बनाएगा।