Get App

UP के इस एक्सप्रेसवे पर लगेगा मात्र 15 रुपए का टोल, लखनऊ से कानपुर तक सफर होगा बेहद आसान और सस्ता

Uttar Pradesh में लखनऊ से कानपुर तक बनने वाला नया 6-लेन एक्सप्रेसवे यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस एक्सप्रेसवे के लिए टोल दरें घोषित की हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 8:13 PM
UP के इस एक्सप्रेसवे पर लगेगा मात्र 15 रुपए का टोल, लखनऊ से कानपुर तक सफर होगा बेहद आसान और सस्ता

उत्तर प्रदेश में लखनऊ से कानपुर के बीच बनने वाला नया एक्सप्रेसवे यातायात की समस्या का सधी समाधान लेकर आने वाला है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस एक्सप्रेसवे के लिए टोल दरों की घोषणा कर दी है, जिसमें सबसे बड़ी राहत यह है कि रोजाना इस मार्ग से सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए सालाना पास की सुविधा दी जाएगी, जिसकी कीमत केवल 3,000 रुपये होगी। इस पास से रोजाना केवल करीब 15 रुपये का टोल देना होगा, जो यात्रियों के लिए खर्च को किफायती बनाएगा।

सफर में होगा जबरदस्त बदलाव

इस नए एक्सप्रेसवे के बनने के बाद, लखनऊ से कानपुर तक की लगभग 90 किलोमीटर की दूरी केवल एक घंटे में तय हो सकेगी, जबकि वर्तमान में इसे पूरा करने में ट्रैफिक जाम और धीमी गति के कारण करीब तीन घंटे लगते हैं। एक्सप्रेसवे पर 6 लेन का निर्माण हो रहा है, जिसे भविष्य में जरूरत के हिसाब से 8 लेन तक बढ़ाया भी जा सकेगा। यह आधुनिक सड़क अगले 50 सालों तक वाहनों के बढ़ते दबाव को संभालने में सक्षम होगी।

टोल शुल्क और सुविधाएं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें