उत्तर प्रदेश सरकार ने 7 अक्टूबर 2025 को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दिन प्रदेश के सभी सरकारी विभाग, स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। यह अवकाश वाल्मीकि समाज की मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार जारी किया गया है। हालांकि बैंकों और वित्तीय संस्थानों पर यह छुट्टी लागू नहीं होगी, जिससे आर्थिक गतिविधियां सामान्य रूप से चल सकेंगी।