वजन घटाने की चाहत में ज्यादातर लोग सबसे पहले रोटी और चावल से दूरी बना लेते हैं, लेकिन ये जरूरी नहीं कि हर कार्बोहाइड्रेट वाली चीज मोटापा बढ़ाए। कभी भारतीय रसोई का अहम हिस्सा रहा बाजरा अब फिर से सुपरफूड के रूप में लोकप्रिय हो रहा है। इसमें मौजूद फाइबर, प्रोटीन और मिनरल्स न सिर्फ वजन घटाने में मदद करते हैं बल्कि शरीर को ऊर्जा भी देते हैं। यह पेट को लंबे समय तक भरा रखता है और ओवरईटिंग की आदत पर रोक लगाता है।