आज की तेज और व्यस्त जीवनशैली ने हमारे स्वास्थ्य पर गहरा असर डाला है। मानसिक तनाव, अनियमित खान-पान और कम सक्रियता के चलते लोग कम उम्र में ही हार्ट अटैक और अन्य हृदय रोगों की चपेट में आ रहे हैं। एंग्जायटी, उच्च रक्तचाप और दिल की अनियमित धड़कन अब आम समस्याएं बन गई हैं। ऐसे में समय रहते हृदय की देखभाल करना बेहद जरूरी है।