Sanae Takaichi: वैश्विक स्तर पर बढ़ते रूढ़िवाद और आप्रवासन विरोधी भावना के बीच साने ताकाइची जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं। ताकाइची ने शनिवार को सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के मुखिया का चुनाव जीता है, जिसके बाद उन्हें जापान का अगला प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो वो जापान के इतिहास की पहली महिला प्रधानमंत्री होंगी। 64 वर्षीय ताकाइची का राष्ट्र-हित को सर्वोपरि रखने का दृढ़ रुख मतदाताओं के बीच खासा चर्चित रहा है। खासकर आप्रवासन, प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य शक्ति और युद्ध के बाद के विवादास्पद संवैधानिक अनुच्छेद पर पुनर्विचार की उनकी मांग को लेकर।