Get App

Sanae Takaichi: बाइकर से प्रधानमंत्री तक का तय किया सफर, जानिए जापान की 'आयरन लेडी' साने ताकाइची के बारे में

Japan Next PM Sanae Takaichi: पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपने कार्यकाल के दौरान ताकाइची को पार्टी के प्रमुख पदों पर नियुक्त किया था, और वह LDP के रूढ़िवादी सदस्यों के बीच मजबूत समर्थन रखती हैं

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 05, 2025 पर 12:57 PM
Sanae Takaichi: बाइकर से प्रधानमंत्री तक का तय किया सफर, जानिए जापान की 'आयरन लेडी' साने ताकाइची के बारे में
आप्रवासन और अपराध को लेकर ताकाइची सख्त दृष्टिकोण उनकी राजनीतिक पहचान का केंद्र है

Sanae Takaichi: वैश्विक स्तर पर बढ़ते रूढ़िवाद और आप्रवासन विरोधी भावना के बीच साने ताकाइची जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं। ताकाइची ने शनिवार को सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के मुखिया का चुनाव जीता है, जिसके बाद उन्हें जापान का अगला प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो वो जापान के इतिहास की पहली महिला प्रधानमंत्री होंगी। 64 वर्षीय ताकाइची का राष्ट्र-हित को सर्वोपरि रखने का दृढ़ रुख मतदाताओं के बीच खासा चर्चित रहा है। खासकर आप्रवासन, प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य शक्ति और युद्ध के बाद के विवादास्पद संवैधानिक अनुच्छेद पर पुनर्विचार की उनकी मांग को लेकर।

न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, विश्लेषकों का मानना है कि ताकाइची का कठोर रुख उन मतदाताओं को वापस जीतने का एक प्रयास है जो राष्ट्रवादी सेंसेइतो पार्टी की ओर मुड़ गए थे, जिसने आप्रवासन विरोधी संदेशों से लोकप्रियता हासिल की है। आप्रवासन और अपराध को लेकर उनका सख्त दृष्टिकोण उनकी राजनीतिक पहचान का केंद्र है।

अमेरिका से भी मोर्चा लेने को तैयार!

'नेशन फर्स्ट' की सोच से प्रेरित ताकाइची अमेरिका के साथ चल रहे किसी भी व्यापार समझौते को जापान के लिए हानिकारक या अनुचित मानने पर अमेरिका से भी सीधा मोर्चा लेने को तैयार हैं। ताकाइची दिवंगत ब्रिटिश प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर को अपनी राजनीतिक आदर्श मानती हैं, जिन्हें 'आयरन लेडी' उपनाम दिया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें