Get App

Earthquake: पाकिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, इस हफ्ते दूसरी बार कांपी धरती

यह इस हफ्ते पाकिस्तान में आया दूसरा भूकंप है। 2 अक्टूबर को कराची के पास मलीर से सात किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 3.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था, जिसकी गहराई भी 10 किलोमीटर थी। इससे पहले 16 सितंबर को 4.5 तीव्रता का भूकंप 60 किलोमीटर गहराई पर रिकॉर्ड हुआ था

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 05, 2025 पर 8:09 PM
Earthquake: पाकिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, इस हफ्ते दूसरी बार कांपी धरती
पाकिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, इस हफ्ते में दूसरी बार कांपी धरती

रविवार, 5 अक्टूबर 2025 की शाम पाकिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, झटका शाम 6:59 बजे (IST) दर्ज हुआ और इसकी गहराई मात्र 10 किलोमीटर थी। भूकंप का केंद्र 30.33° उत्तरी अक्षांश और 66.43° पूर्वी देशांतर पर स्थित था। आसपास के इलाकों में कंपन महसूस किए गए, लेकिन फिलहाल किसी बड़े नुकसान या जनहानि की जानकारी नहीं है।

यह इस हफ्ते पाकिस्तान में आया दूसरा भूकंप है। 2 अक्टूबर को कराची के पास मलीर से सात किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 3.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था, जिसकी गहराई भी 10 किलोमीटर थी। इससे पहले 16 सितंबर को 4.5 तीव्रता का भूकंप 60 किलोमीटर गहराई पर रिकॉर्ड हुआ था।

पाकिस्तान दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां भूकंप का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। इसका कारण है कि यह इलाका भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट्स के टकराव क्षेत्र में आता है। यही टकराव बार-बार भूकंपीय हलचलें (seismic activity) पैदा करता है।

बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान जैसे इलाके मुख्य फॉल्ट लाइन्स, जैसे मेन सेंट्रल थ्रस्ट के पास हैं, इसलिए यहां सबसे ज्यादा खतरा रहता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें