Get App

Poonawalla Fincorp में आई 8% से अधिक तेजी, सितंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट पर शेयर रॉकेट

Poonawalla Fincorp Share Price: सितंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट पर दिग्गज एनबीएफसी पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर आज रॉकेट बन गए और यह नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। आज के इंट्रा-डे हाई के हिसाब से सात ही महीने में यह निवेशकों की पूंजी दो गुना से अधिक हो चुका है। चेक करें कंपनी के लिए सितंबर तिमाही के कैसे आंकड़े आए हैं, जिसने इसके शेयरों को रॉकेट बन गए?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 4:17 PM
Poonawalla Fincorp में आई 8% से अधिक तेजी, सितंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट पर शेयर रॉकेट
Poonawalla Fincorp का एयूएम चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 67.7% उछलकर ₹47,625 करोड़ पर पहुंच गया।

Poonawalla Fincorp Share Price: चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 के कारोबारी अपडेट पर पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर आज रॉकेट बन गए। सितंबर तिमाही में कंपनी का AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) सालाना आधार पर 67% से अधिक रफ्तार से बढ़ा तो इसका जश्न शेयरों ने भी मनाया। शेयरों की तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 1.47% की बढ़त के साथ ₹532.05 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.78% उछलकर ₹570.40 के भाव तक पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए नया रिकॉर्ड हाई है।

Poonawalla Fincorp के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?

पूनावाला फिनकॉर्प का एयूएम चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 67.7% उछलकर ₹47,625 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर इसमें 15.4% की तेजी आई। लिक्विडिटी की बात करें तो 30 सितंबर तक के आंकड़ों के हिसाब से यह करीब ₹6200 करोड़ रहा जोकि 30 जून 2025 तक के लिक्विडिटी के आंकड़े ₹4,450 करोड़ से काफी अधिक है।

कैसी रही जून तिमाही?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें