Poonawalla Fincorp Share Price: चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 के कारोबारी अपडेट पर पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर आज रॉकेट बन गए। सितंबर तिमाही में कंपनी का AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) सालाना आधार पर 67% से अधिक रफ्तार से बढ़ा तो इसका जश्न शेयरों ने भी मनाया। शेयरों की तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 1.47% की बढ़त के साथ ₹532.05 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.78% उछलकर ₹570.40 के भाव तक पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए नया रिकॉर्ड हाई है।