Get App

Stocks to BUY: 17% तक चढ़ सकता है इस PSU बैंक का शेयर, UBS ने इस कारण लगाया दांव

Stocks to BUY: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने केनरा बैंक के शेयरों को 'Buy (खरीदने)' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरु किया है। ब्रोकरेज ने बुधवार 8 अक्टूबर को जारी एक रिपोर्ट में केनरा बैंक के शेयरों के लिए 150 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया। यह मंगलवार के बंद भाव से इस शेयर में करीब 17 प्रतिशत तक के उछाल की संभावना है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 1:27 PM
Stocks to BUY: 17% तक चढ़ सकता है इस PSU बैंक का शेयर, UBS ने इस कारण लगाया दांव
Stocks to BUY: पिछले एक महीने में इस शेयर में करीब 16 फीसदी की तेजी आ चुकी है

Stocks to BUY: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने केनरा बैंक के शेयरों को 'Buy (खरीदने)' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरु किया है। ब्रोकरेज ने बुधवार 8 अक्टूबर को जारी एक रिपोर्ट में केनरा बैंक के शेयरों के लिए 150 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया। यह मंगलवार के बंद भाव से इस शेयर में करीब 17 प्रतिशत तक के उछाल की संभावना है।

UBS की रिपोर्ट के मुताबिक, केनरा बैंक इस समय टिकाऊ लोन ग्रोथ देने के लिए बेहतर स्थिति में है। इसके पीछे सेक्टर की अनुकूल परिस्थितियां, बेहतर लिक्विडिटी और कम लोन-टू-डिपॉजिट रेशियो (LDR) शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि निकट भविष्य में ब्याज दरों में गिरावट के चलते बैंक की नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पर दबाव रह सकता है। लेकिन FY27-28 से इसमें सुधार की संभावना है। इसके पीछे इसने डिपॉजिट्स की रीप्राइसिंग और MCLR आधारित लोन के बढ़ते रेशियो को वजह बताई है।

UBS का अनुमान है कि बैंक की क्रेडिट कॉस्ट नियंत्रण में रहेगी क्योंकि बैंक के पोर्टफोलियो में अनसिक्योर्ड रिटेल लोन का हिस्सा कम है। इसलिए, केनरा बैंक का रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) वित्त वर्ष 2026-2028 के बीच 1% पर स्थिर रह सकता है, जबकि रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) लगभग 16% रहने का अनुमान है।

वैल्यूएशन आकर्षक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें