Stocks to BUY: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने केनरा बैंक के शेयरों को 'Buy (खरीदने)' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरु किया है। ब्रोकरेज ने बुधवार 8 अक्टूबर को जारी एक रिपोर्ट में केनरा बैंक के शेयरों के लिए 150 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया। यह मंगलवार के बंद भाव से इस शेयर में करीब 17 प्रतिशत तक के उछाल की संभावना है।
