Credit Cards

63 रुपये का शेयर ₹91 पर हुआ लिस्ट, पहले ही दिन मिला 44% मुनाफा, IPO निवेशक मालामाल

Sheel Biotech IPO Listings: बायोटेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनी शील बायोटेक ने बुधवार 8 अक्टूबर को शेयर बाजारों में शानदार शुरुआत की। कंपनी के शेयर ₹91 प्रति शेयर के भाव पर NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस ₹63 प्रति शेयर की तुलना में लगभग 44.44% का मजबूत प्रीमियम है। यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों से भी बेहतर रहा

अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 10:41 AM
Story continues below Advertisement
Sheel Biotech IPO Listings: इस आईपीओ को कुल मिलाकर करीब 15 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था

Sheel Biotech IPO Listings: बायोटेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनी शील बायोटेक ने बुधवार 8 अक्टूबर को शेयर बाजारों में शानदार शुरुआत की। कंपनी के शेयर 91 रुपये प्रति शेयर के भाव पर NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए, जो इसके 63 रुपये के IPO प्राइस की तुलना में लगभग 44.44% का मजबूत प्रीमियम है। यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों से भी बेहतर रहा। लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर, अनलिस्टेड मार्केट में लगभग 25% के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर कारोबार कर रहे थे।

Sheel Biotech का IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू था, जिसके जरिए कंपनी ने ₹34 करोड़ से अधिक जुटाए। कंपनी ने अपने शेयरों के लिए 59 से 63 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था। निवेशक 2,000 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते थे, यानी ऊपरी प्राइस बैंड पर एक लॉट के लिए ₹1.26 लाख का निवेश आवश्यक था।

IPO को मिला 15 गुना सब्सक्रिप्शन

शील बायोटेक का यह IPO निवेशकों के बीच जोरदार हिट रहा। 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खुल इसे आईपीओ को कुल मिलाकर करीब 15 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने अपने हिस्से को लगभग 20 गुना बुक किया। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने 19.5 गुना सब्सक्रिप्शन किया। रिटेल निवेशकों ने भी मजबूत भागीदारी दिखाई, उनका हिस्सा करीब 10 गुना सब्सक्राइब हुआ।


क्या करती है Sheel Biotech?

यह बायोटेक्नोलॉजी और एग्रीकल्चर इनोवेशन के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है। यह बायोटेक्नोलॉजी, फ्लोरिकल्चर, ग्रीनहाउस, ऑर्गेनिक एडॉप्शन एंड सर्टिफिकेशन, और टर्नकी प्रोजेक्ट्स से जुड़ी उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत सीरीज मुहैया करती है। कंपनी किसानों और संस्थानों को आधुनिक कृषि समाधान, पौध उत्पादन, जैविक खेती और ग्रीनहाउस प्रबंधन में तकनीकी सहायता प्रदान करती है।

यह भी पढ़ें- Om Freight Forwarders IPO Listing: लिस्ट होते ही अपर सर्किट, लेकिन ₹135 के शेयरों ने दिया बिग शॉक

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।