Share Market Today: लगातार चार दिनों की तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजारों में आज 8 अक्टूबर को जोरदार मुनाफावसूली देखने को मिली। शुरुआती तेजी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने ऊपरी स्तरों से फिसलकर लाल निशान में आ गए। बैंकिंग, ऑटो, FMCG और रियल्टी शेयरों में खासतौर से बिकवाली देखने को मिली। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 254 अंकों की बढ़त के साथ 82,180.77 तक पहुंचा था, जबकि निफ्टी 70 अंकों की छलांग लगाकर 25,178.55 तक पहुंच गया था। लेकिन दोपहर तक मुनाफावसूली हावी हो गई और शेयर बाजार ने अपनी सारी बढ़त खो दी।
