Agri Commodity:देश में दलहन का इंपोर्ट घट सकता है। सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 40% तक की गिरावट आ सकती है। सूत्रों के मुताबिक FY26 में दलहन का इंपोर्ट घटने की उम्मीद है। पिछले साल से 40% कम इंपोर्ट की उम्मीद है। उत्पादन बढ़ने के कारण इंपोर्ट में गिरावट संभव है। सरकार के पास 2 मिलियन टन का बफर स्टॉक देखने को मिला।
