Indian Origin Motel Owner Killed: अमेरिका में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भारतीय मूल के 51 वर्षीय राकेश एहागबन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। राकेश मोटल के बाहर चल रहे झगड़े को देखने गए थे और हमलावर से केवल इतना पूछा था कि 'क्या तुम ठीक हो, दोस्त'। इसके तुरंत बाद हमलावर ने बंदूक तानकर उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि राकेश मोटल के मालिक थे। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब लगभग एक महीने पहले ही टेक्सास में एक भारतीय मूल के मोटल मैनेजर की वॉशिंग मशीन विवाद को लेकर सिर काटकर हत्या कर दी गई थी।