Get App

अमेरिका में भारतीय मूल के मोटल मालिक की हत्या, 'दोस्त, सब ठीक है?' पूछने पर हमलावर ने राकेश एहागबन पर बरसा दी गोलियां

Rakesh Ehagaban Killed In US: पुलिस के मुताबिक, वेस्ट पिछले लगभग दो हफ्तों से एक महिला और एक बच्चे के साथ मोटल में रह रहा था। राकेश को गोली मारने से कुछ देर पहले, वेस्ट ने कथित तौर पर अपनी साथी महिला को मोटल की पार्किंग में गोली मारी थी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 1:42 PM
अमेरिका में भारतीय मूल के मोटल मालिक की हत्या, 'दोस्त, सब ठीक है?' पूछने पर हमलावर ने राकेश एहागबन पर बरसा दी गोलियां
हत्यारे की पहचान 37 वर्षीय स्टेनली यूजीन वेस्ट के रूप में हुई है। यह पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हो गई है

Indian Origin Motel Owner Killed: अमेरिका में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भारतीय मूल के 51 वर्षीय राकेश एहागबन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। राकेश मोटल के बाहर चल रहे झगड़े को देखने गए थे और हमलावर से केवल इतना पूछा था कि 'क्या तुम ठीक हो, दोस्त'। इसके तुरंत बाद हमलावर ने बंदूक तानकर उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि राकेश मोटल के मालिक थे। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब लगभग एक महीने पहले ही टेक्सास में एक भारतीय मूल के मोटल मैनेजर की वॉशिंग मशीन विवाद को लेकर सिर काटकर हत्या कर दी गई थी।

पहले महिला साथी को मारी गोली, फिर कर दी राकेश की हत्या

हत्यारे की पहचान 37 वर्षीय स्टेनली यूजीन वेस्ट के रूप में हुई है। यह पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हो गई है। पुलिस के मुताबिक, वेस्ट पिछले लगभग दो हफ्तों से एक महिला और एक बच्चे के साथ मोटल में रह रहा था। राकेश को गोली मारने से कुछ देर पहले, वेस्ट ने कथित तौर पर अपनी साथी महिला को मोटल की पार्किंग में गोली मार दी थी। बताया गया है कि महिला अपनी कार में बच्चे के साथ थी, जब वेस्ट ने उसे गर्दन में गोली मारी। घायल होने के बावजूद, महिला किसी तरह कार चलाकर पास के एक ऑटो सर्विस सेंटर तक पहुंचने में कामयाब रही। पुलिस ने उसे ढूंढ़कर तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हत्या के बाद वैन से फरार हो गया हमलावर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें