Google Chrome: Google Chrome इस्तेमाल करने वालों के लिए सुरक्षा को लेकर बड़ी परेशानी बनी हुई है और भारतीय सरकार लगातार यूजर्स को नए खतरों के बारे में जानकारी दे रही है। वहीं, CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम) की टीम ने क्रोम यूजर्स के लिए एक नई सुरक्षा चेतावनी जारी की है। 3 अक्टूबर, 2025 को जारी हुई यह चेतावनी हाई-सीवियरिटी (गंभीर स्तर की) बताई गई है, जो पीसी और लिनक्स सिस्टम पर लाखों क्रोम यूजर्स को प्रभावित करती है।