BSNL VoWiFi service: अगर आप BSNL यूजर हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने यूजर्स के लिए कोई न कोई अपडेट लेकर आती रहती है। इस बार भी कंपनी एक ऐसा फीचर लेकर आई है, जिससे यूजर्स बिना मोबाइल नेटवर्क के भी वॉयस कॉल कर सकेंगे। आइए जानते हैं नए फीचर के बारे में...
दरअसल, BSNL ने अपनी नई VoWiFi (Voice over Wi-Fi) सेवा की शुरुआत की है, जिससे यूजर्स बिना मोबाइल नेटवर्क के Wi-Fi कनेक्शन के जरिए कॉल कर पाएंगे। इस कदम से BSNL अब Airtel और Vodafone-Idea जैसी प्राइवेट कंपनियों की बराबरी में आ गया है, जो पहले से यह सुविधा दे रही हैं।
बता दें कि BSNL के 25 साल पूरे होने के मौके पर कपंनी ने VoWiFi सेवा की शुरुआत की है, जिसे एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। गौरतलब है कि, BSNL ने हाल ही में देशभर में 1 लाख से अधिक मोबाइल टावर लगाकर अपनी 4G सेवा का विस्तार किया है। कंपनी आने वाले समय में करीब 97,500 और टावर लगाने की योजना बना रही है।
इस सर्विस की शुरुआत 2 अक्टूबर को दूरसंचार विभाग (DOT) के सचिव मित्तल द्वारा किया गया। फिलहाल यह सेवा साउथ और वेस्ट सर्किल में शुरू की गई है, लेकिन इसे जल्द ही देशभर में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, BSNL ने हाल ही में मुंबई में 4G और eSIM सेवा की भी शुरुआत की है, जो पहले तमिलनाडु में लॉन्च की जा चुकी थी।
कैसे काम करेगी VoWiFi सर्विस?
यह सेवा उन इलाकों के लिए फायदेमंद साबित होगी जहां नेटवर्क स्लो रहता है। यूजर्स इसका इस्तेमाल अपने घर के Wi-Fi या ब्रॉडबैंड कनेक्शन के जरिए कर सकते हैं, इस फीचर से बिना किसी रुकावट के स्पष्ट और स्थिर कॉल किया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए यूजर के स्मार्टफोन में VoWiFi फीचर रहना जरूरी है। वैसे तो आजकल Android और iPhone में ये फीचर आने लगे हैं।
BSNL ग्राहकों के लिए VoWiFi सर्विस फ्री
BSNL ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट के जरिए जानकारी दी की यह नई VoWiFi सर्विस पूरी तरह से फ्री होगी। कॉल करने के लिए यूजर्स को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। यह सेवा ग्राहकों को बेहतर कनेक्टिविटी और निर्बाध कॉलिंग अनुभव प्रदान करेगी वो भी बिना किसी अतिरिक्त खर्च के।
प्राइवेट कंपनियों को टक्कर देगा BSNL
BSNL का यह कदम अब Airtel और Vi जैसे बड़े टेलीकॉम कंपनी को टक्कर देगा। पहले जहां ये प्राइवेट कंपनियां ही Wi-Fi कॉलिंग की सुविधा देती थीं अब BSNL भी उसी कतार में शामिल हो गया है। यह कदम BSNL के लिए भारतीय टेलीकॉम मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने और नेटवर्क को आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा अवसर साबित हो सकता है।