Credit Cards

Flipkart Festive Dhamaka Sale: Vivo T4 Lite 5G पर भारी डिस्काउंट, कीमत ₹9,000 से भी कम

Flipkart Festive Dhamaka Sale: Vivo T4 Lite 5G को Festive Dhamaka Sale में सिर्फ ₹9,999 में खरीद सकते हैं। जबकि कंपनी ने इस डिवाइस को ₹13,999 में पेश किया था। कंपनी इस फोन पर एक शानदार बैंक ऑफर भी दे रही है, जहां HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से आप फोन पर ₹1000 की छूट ले सकते हैं।

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 8:43 AM
Story continues below Advertisement
Vivo T4 Lite 5G पर भारी डिस्काउंट, कीमत ₹9,000 से भी कम

Flipkart Festive Dhamaka Sale: अगर आप भी सस्ते दाम में एक स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Flipkart पर Big Billion Days Sales के बाद अब Festive Dhamaka Sale live हो गया है। इस सेल में स्मार्टफोन्स बेहद ही सस्ते दाम में मिल रहे हैं। जी हां, इस समय Vivo T4 Lite 5G पर शानदार डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल रहा है। इस फोन में HD+ डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा, 6000mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ ही यह फोन AI फीचर से लैस है। चलिए अब जानते हैं स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले डील्स के बारे में।

Vivo T4 Lite 5G पर डिस्काउंट ऑफर

Vivo T4 Lite 5G को Flipkart Festive Dhamaka Sale में सिर्फ 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि कंपनी ने इस डिवाइस को 13,999 रुपये में पेश किया था। कंपनी इस फोन पर एक शानदार बैंक ऑफर भी दे रही है, जहां HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से आप फोन पर 1000 रुपये की छूट ले सकते हैं, जिससे फोन की कीमत सिर्फ 8,999 रुपये रह जाती है।


इतना ही नहीं, SBI क्रेडिट कार्ड और Axis बैंक के फ्लिपकार्ट डेबिट कार्ड से इस फोन पर 5% तक का कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा, आप फोन पर 8,940 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी ले सकते हैं।

Vivo T4 Lite 5G के फीचर्स

Vivo T4 Lite 5G में 6.74-इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90 Hz, पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। यह फोन Dimensity 6300 5G Processor के साथ आता है। डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए फोन में IP64 रेटिंग दी गई है। इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

यह फोन Android 15 पर ऑपरेट होता है और इसमें 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है। वीवो T4 Lite 5G एक ड्यूल सिम मोबाइल है, जिसका डायमेंशन 167.30 x 76.95 x 8.19mm (height x width x thickness) और वजन 202.00 ग्राम है। यह फोन मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफाइड ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है, जो इसे इस कीमत में काफी अच्छा बनाता है।

कनेक्टिविटी के लिए Vivo T4 Lite 5G में Wi-Fi, GPS, USB OTG और USB Type-C है। दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एक्सेलेरोमीटर, कंपास/ मैगनेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर है।

इसके अलावा, इस फोन में कुछ AI-फीचर्स भी दिए गए हैं, जहां आपको AI-Eraser, AI फोटो एन्हांसमेंट और AI डॉक्यूमेंट मोड के फीचर्स भी मिलते हैं, साथ ही फोन में एक्सपेंडेबल RAM का फीचर भी है, जहां आप RAM को 8GB तक बढ़ा सकते हैं।

Vivo T4 Lite 5G के कैमरा फीचर्स

कैमरा की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जहां आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और 12GB RAM वाले Motorola Edge 50 Fusion पर मिल रहा डिस्काउंट, कीमत सिर्फ 18,999 रुपये

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।