Gold Price in Year 2025: साल 2025 में अब तक सोना लगभग 50 फीसदी बढ़ चुका है। एक्सपर्ट का मानना है कि तेज रैली के बीच मुनाफावसूली हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो सोने के भाव में करेक्शन आएगा। सोमवार को सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स (MCX) पर दिसंबर डिलीवरी वाले गोल्ड फ्यूचर का भाव 1,19,560 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। केवल एक दिन में करीब 1,450 रुपये की बढ़त दर्ज की गई।