EPFO: श्रम और रोजगार मंत्रालय ने Employees Enrolment Scheme 2025 की शुरुआत की है। इस स्कीम का मकसद ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत सामाजिक सुरक्षा का लाभ देना है। इस घोषणा के साथ केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मंसुख मांडविया ने EPFO की नई वेबसाइट www.epfo.gov.in भी लॉन्च की, जिसमें अब ज्यादा आसान इंटरफेस, बेहतर नेविगेशन और सभी सर्विस तक सरल पहुंच दी गई है।
