Get App

Bihar Chunav 2025: तेजस्वी, सम्राट, अनंत और मैथिली... बिहार चुनाव के पहले चरण में इन हाई प्रोफाइल सीटों पर है कांटे की टक्कर

Bihar Election 2025: यादव वंश के गढ़ राघोपुर से लेकर रणनीतिक रणक्षेत्र तारापुर और अलीनगर के संगीतमय आकर्षण तक, ये निर्वाचन क्षेत्र हाई वॉल्टेज ड्रामा, विरासत और दमदार लड़ाइयों का मैदान हैं, जो बिहार के राजनीतिक परिदृश्य का भविष्य तय कर सकते हैं। तेजस्वी यादव और उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जैसे दिग्गजों के मैदान में होने के कारण, वर्चस्व की इस रोमांचक लड़ाई में हर वोट मायने रखता है

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 2:53 PM
Bihar Chunav 2025: तेजस्वी, सम्राट, अनंत और मैथिली... बिहार चुनाव के पहले चरण में इन हाई प्रोफाइल सीटों पर है कांटे की टक्कर
Bihar Chunav 2025: बिहार की छह सीटें ऐसी हैं, जहां मुकाबला कड़ा होगा, क्योंकि वहां उम्मीदवार बड़ा होगा

बिहार है तैयार... 6 नवंबर, 2025 को एक हाई-वोल्टेज राजनीतिक मुकाबले के लिए मंच तैयार हो चुका है, क्योंकि बिहार चुनाव के पहले चरण में 243 में से 121 सीटों पर वोटिंग होगी, लेकिन इनमें छह सीटें ऐसी हैं, जहां मुकाबला कड़ा होगा, क्योंकि वहां उम्मीदवार बड़ा होगा। यादव वंश के गढ़ राघोपुर से लेकर रणनीतिक रणक्षेत्र तारापुर और अलीनगर के संगीतमय आकर्षण तक, ये निर्वाचन क्षेत्र हाई वॉल्टेज ड्रामा, विरासत और दमदार लड़ाइयों का मैदान हैं, जो बिहार के राजनीतिक परिदृश्य का भविष्य तय कर सकते हैं। तेजस्वी यादव और उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जैसे दिग्गजों के मैदान में होने के कारण, वर्चस्व की इस रोमांचक लड़ाई में हर वोट मायने रखता है, जिसने पूरे राज्य का ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है।

राघोपुर (जिला वैशाली)

लालू प्रसाद यादव परिवार का पारंपरिक गढ़ है राघोपुर। लालू प्रसाद यादव ने 1995 और 2000 में यहां से जीत हासिल की, राबड़ी देवी तीन बार, और तेजस्वी यादव 2015 से विधायक हैं। तेजस्वी यादव (RJD) उपमुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता रह चुके हैं। 2010 में, BJP के सतीश कुमार यादव ने राबड़ी देवी को हराया था, लेकिन 2015 और 2020 में तेजस्वी से हार गए। इस चुनाव के मुख्य उम्मीदवार: तेजस्वी यादव (RJD), सतीश कुमार यादव (BJP), चंचल सिंह (जन सुराज पार्टी)।

महुआ (जिला वैशाली)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें