CDSL Share Price: डिपॉजिटरी सर्विसेज मुहैया कराने वाली सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) के शेयर एक दिन की रिकवरी के बाद आज फिर धड़ाम हो गए। छह कारोबारी दिनों में सिर्फ एक कारोबारी दिन 3 नवंबर को यह ग्रीन जोन में था। वहीं बाकी पांच दिन यह रेड जोन में रहा जिसमें से आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 3% से अधिक फिसल गया। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद यह संभल नहीं पाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज एनएसई पर यह 3.55% की गिरावट के साथ ₹1,536.90 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.88% टूटकर ₹1,531.50 तक आ गया था।
