Get App

CDSL Share Price: फिर फिसला शेयर, बेचकर निकल जाएं या और करें खरीदारी?

CDSL Share Price: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) के शेयरों में आज फिर बिकवाली का दबाव दिखा। छह कारोबारी दिनों में यह पांचवे कारोबारी दिन कमजोर हुआ है। जानिए इसके शेयरों के कमजोरी की वजह और आगे क्या रुझान है? क्या सीडीएसएल की गिरावट को मौके के तौर पर देखना चाहिए या अभी होल्डिंग है तो फटाफट बेचकर निकल लेना चाहिए?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 4:16 PM
CDSL Share Price: फिर फिसला शेयर, बेचकर निकल जाएं या और करें खरीदारी?
सितंबर 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने CDSL के शेयरों की रेटिंग घटा दी है।

CDSL Share Price: डिपॉजिटरी सर्विसेज मुहैया कराने वाली सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) के शेयर एक दिन की रिकवरी के बाद आज फिर धड़ाम हो गए। छह कारोबारी दिनों में सिर्फ एक कारोबारी दिन 3 नवंबर को यह ग्रीन जोन में था। वहीं बाकी पांच दिन यह रेड जोन में रहा जिसमें से आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 3% से अधिक फिसल गया। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद यह संभल नहीं पाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज एनएसई पर यह 3.55% की गिरावट के साथ ₹1,536.90 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.88% टूटकर ₹1,531.50 तक आ गया था।

CDSL पर क्या है ब्रोकरेज फर्म का रुझान?

सितंबर 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने सीडीएसएल के शेयरों की रेटिंग घटा दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग होल्ड से रिड्यूस कर दी है लेकिन टारगेट प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया है और इसे ₹1,500 पर स्थिर रखा है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि डिपॉजिटरी बिजनेस में दबदबे वाली स्थिति के चलते सीडीएसएल की ग्रोथ मजबूत हो सकती है। इसे भारतीय कैपिटल मार्केट में बढ़ती गतिविधियों से सपोर्ट मिलेगा। हालांकि टर्नओवर वॉल्यूम में गिरावट जारी रहने से इसकी कमाई पर आगे दबाव दिख सकता है। ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बीएसई और एनएसई पर इसका औसतन डेली टर्नओवर 18% गिर गया।

सीडीएसएल के मैनेजमेंट का मानना है कि एलआईसी के साथ इंटीग्रेशन ट्रैक पर बना हुआ है और इस महीने यह काम पूरा हो सकता है। जेएम फाइनेंशियल इसे बड़े मौके के तौर पर देख रही है और इसे उम्मीद है कि सीडीएसएल का मार्केट शेयर बढ़ सकता है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक एक साल के फारवर्ड कमाई के मुकाबले इसके शेयर 40 गुना भाव पर हैं जो कि महंगा है और इस वजह से ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग घटाई है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें