सेबी कैश मार्केट में वॉल्यूम बढ़ाने के उपायों पर विचार कर रहा है। रेगुलेटर डेरिवेटिव सेगमेंट की जगह कैश सेगमेंट में वॉल्यूम बढ़ाना चाहता है। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि सेबी ने इस बारे में स्टॉक एक्सचेंजों, क्लियरिंग कॉर्पोरेशन, ब्रोकर्स और दूसरे लोगों से राय मांगी थी। रेगुलेटर को इस बारे में सुझाव मिल गए हैं। सुझावों को सेबी की एडवायजरी कमेटी या एक सब-ग्रुप के पास भेजा जा सकता है। एडवायजरी कमेटी या सब-ग्रुप से फीडबैक मिल जाने के बाद रेगुलेटर इस बारे में एक कंसल्टेशन पेपर पेश कर सकता है।
